प्रशासन ने तय किया डीजे बजाने का मापदंड एसडीओ ने की डीजे संचालकों के साथ बैठकहजारीबाग. रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण, मर्यादित एवं सद्भावना के साथ मनाने को लेकर प्रशासन की ओर से गुरुवार को बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अनुज प्रसाद ने की. इस बैठक में डीजे संचालक भी शामिल हुए. बैठक में एसडीओ ने डीजी संचालकों को निर्देश दिया गया कि जुलूस में डीजे साउंड की ध्वनि निर्धारित मापदंड के अनुसार ही हो. अत्यधिक तेज ध्वनि के साथ डीजे बजाना ध्वनि प्रदूषण अधिनियम का उल्लंघन है. इससे हृदय रोगियों व बुजुर्ग व्यक्ति के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. उन्हें निर्धारित मापदंड के अनुसार ही डीजे बजाने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक-मुख्यालय एक एवं दो समेत शहरी क्षेत्र के सभी थानों के थाना प्रभारियों को भी बुलाया गया था. शांति समिति की बैठक नौ को: रामनवमी पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक नौ अप्रैल को दिन के 12 बजे नगर भवन में होगी. बैठक की अध्यक्षता डीसी व एसपी करेंगे. बैठक में शांति समिति के सदस्यों के साथ पर्व को मर्यादित ढंग से मनाने के संबंध में विचार-विमर्श होगा. इस बैठक में नगर पर्षद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी वार्ड पार्षदों, राजनीतिक दलों के नेताओं समेत सभी जिलाध्यक्षों, वार्ड शांति समिति के सदस्यों व अखाड़ों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रशासन ने तय किया डीजे बजाने का मापदंड
प्रशासन ने तय किया डीजे बजाने का मापदंड एसडीओ ने की डीजे संचालकों के साथ बैठकहजारीबाग. रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण, मर्यादित एवं सद्भावना के साथ मनाने को लेकर प्रशासन की ओर से गुरुवार को बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अनुज प्रसाद ने की. इस बैठक में डीजे संचालक भी शामिल हुए. बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement