Advertisement
नहीं मारने देंगे राज्य के बच्चों का हक
हजारीबाग में झामुमो का स्थापना दिवस, बोले पार्टी सुप्रीमो शिबू झामुमो का 37वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया. पार्टी सुप्रीमो ने सभा में स्थानीय नीति को लागू करने की वकालत की. कहा: राज्य की नौकरियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिले. स्थानीय लोगों से नौकरी बचने के बाद ही बाहरी को प्राथमिकता दी जाये. […]
हजारीबाग में झामुमो का स्थापना दिवस, बोले पार्टी सुप्रीमो शिबू
झामुमो का 37वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया. पार्टी सुप्रीमो ने सभा में स्थानीय नीति को लागू करने की वकालत की. कहा: राज्य की नौकरियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिले. स्थानीय लोगों से नौकरी बचने के बाद ही बाहरी को प्राथमिकता दी जाये.
हजारीबाग : झारखंड मुक्ति मोरचा का 37वां स्थापना दिवस समारोह सोमवार को हजारीबाग स्टेडियम में मनाया गया. झारखंड आंदोलनकारी बिनोद बिहारी महतो, टेकलाल महतो व दुर्गा सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई.
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन यहां उपस्थित हुए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि झारखंड की नौकरी झारखंडी बच्चों को मिले. यहां की नौकरी छीन कर दूसरो को दी गयी, तो पार्टी इसे बरदाश्त नहीं करेगी. दूसरे लोग मौज मस्ती में रहे और झारखंडी भूखे रहे, यह अच्छी बात नहीं है. इसके लिए सभी को लड़ना पड़ेगा. जरूरत पड़ने पर जेल भी जाना होगा. राज्य के बच्चों को नौकरी देने के बाद नौकरी बचे, तभी बाहरी को नौकरी मिले.
शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड के खनिज का इस्तेमाल पूरे देश में हो रहा है. झारखंड के पैसे से पूरे देश का विकास हो रहा है, लेकिन राज्य अभी भी विकास से अछूता है. इस बीच शिबू सोरेन झारखंड ने आंदोलन के सिपाही पुस्तक का विमोचन भी किया. लेखन डॉ हीरालाल साहा द्वारा लिखे गये इस पुस्तक की प्रशंसा शिबू सोरेन ने की.
पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आंदोलन करने को कहा. केंद्र व राज्य सरकार जनता के खिलाफ काला कानून पास कर रहा है. लोकतंत्र के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन के मौलिक अधिकार को रोकने का कानून सरकार बनायी है जिसका हमलोग विरोध करेंगे. पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि स्थानीय नीति पहले लागू हो. इसके बाद ही किसी प्रकार की नियुक्ति हो.
संताल परगना में आदिवासियों की जमीन छिनी जा रही है. उन्हें मुआवजा नहीं मिल रहा है. झारखंड के लोगों को पहले बसाने के बारे में सरकार सोचे. लेकिन राज्य सरकार उजाड़ने पर पूर्ण विश्वास कर रही है.
पूर्व मंत्री सह विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि झारखंड का नवनिर्माण झामुमो ही करेगा. झारखंड की जनता राज्य में झामुमो वाली पूर्ण बहुमत की सरकार बनाये. तभी झारखंड में विकास होगा. विधायक अमित महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास को झारखंड की चिंता नहीं है. इन्हें झारखंडवासियों से कोई लगाव भी नहीं है. जिन अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप है, उन्हें ऊंचे पद दिये जा रहे हैं. सरकार नहीं चाहती है कि स्थानीय नीति लागू हो.
इन्होंने भी सभा को किया संबोधित
मौके पर कमल नयन सिंह, फागू बेसरा, सुखदेव यादव, विनोद पांडेय, संजीव बेदिया, राजकुमार महतो, राजलाल महतो, विनोद विश्वकर्मा, छेदी महतो, भुवनेश्वर महतो, देवकी महतो, ओमप्रकाश मेहता, निसार अहमद, बंशी ठाकुर, इजहार अंसारी, विनोद विश्वकर्मा, रघुनंदन प्रसाद, प्रसाद, रामप्रकाश भाई पटेल, नीलकंठ महतो, मो इफ्तेखार, टेकाचंद महतो, शंभु यादव, खलील अंसारी, लखन महतो, सेवालाल महतो, संजय गुप्ता, डॉ हीरालाल साहा, मंगर महतो, सुकर ठाकुर, बालकुमार महतो, दशरथ महतो, बंशु ठाकुर, संतोष राय, नंदकिशोर केसरी, मेघनाथ महतो, हिरामन महतो, मनोहर राम, नंदू राम, रामप्रवेश सिंह, बसंत महतो, महेंद्र महतो, दिलीप वर्मा, बाबू खान, प्रकाश साव, जलेश्वर महतो, द्वारिका महतो ने भी सभा को संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement