Advertisement
कंपनियों का करें विरोध
बड़कागांव : बड़कागांव की विधायक निर्मला देवी ने लोगों से अपील की है कि बड़कागांव और केरेडारी में आ रही कंपनियों का पुरजोर विरोध करें. उन्होंने कहा कि भारत में एक इस्ट इंडिया कंपनी आयी, तो भारत को तीन सदी तक गुलाम बना कर रखा. अब बड़कागांव और केरेडारी में एनटीपीसी जैसी 33 कंपनियां आ […]
बड़कागांव : बड़कागांव की विधायक निर्मला देवी ने लोगों से अपील की है कि बड़कागांव और केरेडारी में आ रही कंपनियों का पुरजोर विरोध करें. उन्होंने कहा कि भारत में एक इस्ट इंडिया कंपनी आयी, तो भारत को तीन सदी तक गुलाम बना कर रखा. अब बड़कागांव और केरेडारी में एनटीपीसी जैसी 33 कंपनियां आ रही हैं.
सोचिए, हमारे साथ क्या होगा. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में हम गुलामी को नहीं झेल सकते. इसलिए कंपनियों का विरोध करें. जमीन हमारा और हुकूमत किसी और की, हम यह नहीं चलने देंगे.
इससे पहले उन्होंने अलग-अलग गांवों में पीसीसी पथ का शिलान्यास व उदघाटन किया और लोगों को आश्वासन दिया कि वह अपने क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देंगी. विधायक ने हरली पंचायत में भुवनेश्वर महतो के घर से देवी मंडप तक पीसीसी पथ का शिलान्यास किया.
पथ की प्राक्कलन राशि 99,900 रुपये है. गुरुटोला में 99,900 रुपये की लागत से सहदेव यादव के घर से गोपाल गिरि के घर तक बने पीसीसी पथ का उदघाटन भी विधायक ने किया. इसके बाद हरली में शिव मंदिर से नागदेव तुरी घर होते हुए नापो तक पीसीसी पथ का उदघाटन किया, जिसका निर्माण आरइओ विभाग ने 3.15 करोड़ रुपये की लागत से कराया है.
विधायक के साथ कांग्रेस के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष विशेश्वरनाथ चौबे, मुखिया महेंद्र महतो, सोनी देवी, पंसस उपेंद्र महतो, लक्ष्मी देवी, जगतनंदन प्रसाद गुप्ता, त्रिवेणी महतो, त्रिवेणी साव, भुवनेश्वर साव, कुलेश्वर महतो, निर्मल, विनोद, गुलेश्वर व अन्य भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement