हजारीबाग : चेहलुम जुलूस के दौरान छोटा ग्वालटोली चौक पर हुए विवाद मामले में सदर थाना में मामला दर्ज किया गया. सुनील केसरी के आवेदन पर नौ लोगों पर प्राथमिकी की गयी है.
मिक्की खान, विक्की खान, सदाफ, दानिश, शमशेर, आदिल, सोनू, जोंटी और जानु को आरोपी बनाया गया है. सदर एसडीओ राजीव रंजन, डीएसपी अरविंद कुमार समेत अन्य अधिकारी बुधवार को सदर थाना में ग्वालटोली चौक के लोगों से बातचीत की. आरोपियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गयी थी.
एसडीओ ने मांग को स्वीकार कर कार्रवाई का आदेश दिया. उधर, झंडा चौक से ग्वालटोली चौक लक्ष्मी टॉकिज तक और मालवीय मार्ग में विरोध स्वरूप दुकानें बंद रही. एसडीओ की कार्रवाई के बाद आंशिक रूप से बंद दुकानें खुल गयी. शांति व्यवस्था कायम रहा. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी. चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया.
सांसद यशवंत सिन्हा ने कहा कि शरारती तत्वों के चलते तनाव का वातावरण पैदा हुआ. जिला प्रशासन के लोगों ने आश्वस्त किया है कि कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटने दिया जायेगा. श्री सिन्हा मेन रोड मोहन टॉकिज के आगे ग्वालटोली चौक घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहां उपस्थित लोगों से घटना की जानकारी ली. शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की.
एसडीओ राजीव रंजन ने कहा कि शहर में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है. दोनों समुदाय के अमन पसंद लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रशासन को सहयोग किया. अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी.