Advertisement
593 लाभुकों का हुआ चयन
योजना. प्रधानमंत्री आवास योजना के स्थल की जांच शुरू हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम चरण के लाभुकों का चयन कर लिया गया है. इन लाभुकों को आवास देने के लिए स्थल चयन का काम शुरू हो गया है. लाभुकों के िलए कई चरणों में आवास का निर्माण होगा. हजारीबाग […]
योजना. प्रधानमंत्री आवास योजना के स्थल की जांच शुरू
हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम चरण के लाभुकों का चयन कर लिया गया है. इन लाभुकों को आवास देने के लिए स्थल चयन का काम शुरू हो गया है. लाभुकों के िलए कई चरणों में आवास का निर्माण होगा.
हजारीबाग : नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों को आवास देने संबंधित प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बुधवार से आवास देने के लिए स्थल जांच की प्रक्रिया शुरू हो गयी. स्थल जांच के लिए डीसी मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है. टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद झा, नगर निगम के सहायक अभियंता सुदर्शन सिंह, नगर प्रबंधक राजेश प्रसाद, जेबी मिंज और संबंधित वार्डों के पार्षद शामिल हैं.
बताया जाता है कि शहरी मिशन योजना के तहत 593 लाभुकों का चयन किया गया है. इनके लिए 3,62,000 रुपये की लागत से टूबीएचके का आवास बनेगा.
किसे मिलेगा लाभ: शहर में जिस व्यक्ति की जमीन हो और उसके परिवार के सदस्यों का किसी भी क्षेत्र में मकान नहीं हो, उसकी वार्षिक आय तीन लाख से कम हो, 17 जून 2015 से पहले लाभुक का पक्का मकान नहीं होना चाहिए, इस तिथि के पूर्व वह शहर का वासी होना चाहिए, लाभुक का पैतृक गांव व जिला के राजस्व कर्मचारी व पदाधिकारी से कोई मकान नहीं का प्रमाण पत्र हो, लाभुक को पूर्व में बांबे आवास, राजीव आवास, आइएचएसडीपी जैसे योजना का लाभ नहीं मिला हो.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी हातिमताइ राय ने बताया कि डीसी द्वारा गठित टीम लाभुकों की जमीन की जांच कर रही है. नियम के तहत जो लाभुक सही पाये जायेंगे, उन्हें आवास की राशि का आवंटित की जायेगी. शेष लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
चिह्नित स्थलों पर भवन में बनेंगे दो बीएचके के फ्लैट
शहरी मिशन योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास बनाया जाना है. यह आवास चार प्रकार के होंगे. इनमें पहला लाभार्थी आधारित आवास का निर्माण होगा. यह आवास तीन लाख 62 हजार की लागत से 30 वर्ग मीटर के क्षेत्र फल में टूबीएचके का भवन बनेगा.
कुल लागत राशि में एक लाख 50 हजार केंद्र सरकार, 75 हजार राज्य सरकार, 12 हजार रुपये शौचालय के लिये कुल दो लाख 37 हजार लाभुक को मिलेंगे. शेष एक लाख 37 हजार रुपये लाभुकों को स्वयं लगाना होगा. लाभुकों को यह राशि चार किस्तों में दी जायेगी. जांच कर रहे नगर प्रबंधक राजेश प्रसाद ने कहा कि नगर निगम में आये 593 आवेदकों की स्थलीय जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement