हजारीबाग : पुलिस केंद्र स्थित क्वार्टर में आग लग जाने से जिला बल के सिपाही सुनील पासवान की मौत हो गयी़ सुनील पासवान पलामू जिले के पाटन स्थित सेमारी गांव का रहनेवाला था़ घटना को लेकर मृतक के पिता महेंद्र पासवान ने सदर थाने में यूडी केस दर्ज कराया है़ बताया जाता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण 23 मार्च की रात करीब आठ बजे क्वार्टर में आग लग गयी़ इसकी सूचना दमकल को दी गयी़ दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया़ हालांकि क्वार्टर में सो रहे सुनील पासवान की झुलस कर मौत हो गयी थी़
पूर्व में तत्कालीन एसपी पंकज कंबोज ने पुलिस लाइन के सभी जर्जर क्वार्टरों को खतरनाक बताते हुए इनमें किसी को नहीं रहने का आदेश दिया था. इसके बावजूद कई सिपाही इनका इस्तेमाल कर रहे हैं.