Advertisement
एक दूसरे को प्यार दें, क्षमा करें
गुड फ्राइडे. मसीही समाज ने की प्रार्थना, बिशप ने दिया संदेश मसीही समाज ने गुड फ्राइडे मनाया. शहर के विभिन्न चर्च व गिरजाघरों में प्रार्थना सभा की गयी. इसमें समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए. पुरोहित ने लोगों को शांति का संदेश दिया. हजारीबाग : मसीही समाज में गुड फ्राइडे विशेष प्रार्थना व उपवास के […]
गुड फ्राइडे. मसीही समाज ने की प्रार्थना, बिशप ने दिया संदेश
मसीही समाज ने गुड फ्राइडे मनाया. शहर के विभिन्न चर्च व गिरजाघरों में प्रार्थना सभा की गयी. इसमें समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए. पुरोहित ने लोगों को शांति का संदेश दिया.
हजारीबाग : मसीही समाज में गुड फ्राइडे विशेष प्रार्थना व उपवास के साथ मनाया. इस दौरान प्रभु रूपांतरण महागिरजा घर कैथोलिक आश्रम के मैदान में प्रभु यीशु को क्रूस पर चढ़ाये जाने की घटना को याद किया गया. प्रभु यीशु के प्राण दंड की आज्ञा से लेकर उनकी क्रूस पर मृत्यु के 14 स्थानों का स्मरण किया गया. ईसा मसीह के त्याग और बलिदान को सभी लोगों ने याद किया.
अनुष्ठान में बिशप आनंद जोजो, जार्ज चिटार्डी, फादर रेमेंड, फादर अंतोनी, फादर पीजे जेम्स, फादर सेबेस्टियन, चाल्स सोरेन समेत अन्य पुरोहितों ने अनुष्ठान में भाग लिया. वहीं क्रूस के रास्ता के विभिन्न पड़ावों पर विशेष प्रार्थना की गयी. प्रभु यीशु के दुख भोग का पाठ किया गया. कार्यक्रम मंच संचालन सिस्टर प्रेमा ने किया. आनंदपुरी की महिलाओं ने पवित्र क्रूस तुझमें हमारी आशा है… गीत गया.
बिशप आनंद जोजो ने अपने संदेश में कहा कि गुड फ्राइडे एक दूसरे को प्यार एवं क्षमा करने का दिन होता है. मौके पर सीएनआइ चर्च बस स्टैंड और जीएलआइ चर्च सिंघानी में भी गुड फ्राइडे के मौके पर प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. इधर, कस्बाइ इलाके में भी समाज के लोगों ने प्रार्थना सभा की, जिसमें समाज के लोग शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement