11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फगुआ के गीतों पर झूमते रहे युवा

उत्साह : होली की धूम, सजे हैं बाजार, गली-गली में उत्सव का माहौल बरही : बरही में विभिन्न संगठन की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. केसरवानी वैश्य सभा के होली मिलन में बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश केसरी ने की. वहीं मंच […]

उत्साह : होली की धूम, सजे हैं बाजार, गली-गली में उत्सव का माहौल
बरही : बरही में विभिन्न संगठन की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. केसरवानी वैश्य सभा के होली मिलन में बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश केसरी ने की. वहीं मंच संचालन प्रदेश अध्यक्ष श्यामदेव केसरी ने किया. मौके पर डॉ हरेराम पांडेय, डॉ कृष्ण प्रसाद केसरी, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कपिल केसरी, उपाध्यक्ष मनोज केसरी, भगवान केसरी, दशरथ प्रसाद केसरी, महेंद्र केसरी, अनिल केसरी, विनोद केसरी, जगदीश साहू, पवन केसरी, मुखिया छोटन केसरी सहित कई लोगों ने एक दूसरे को अबीर-रंग लगा कर होली की बधाई दी.
वहीं बरही विकास मंच की ओर से तिलक होली का आयोजन किया गया. अध्यक्षता परमेश्वर प्रसाद ने की. बुद्धिजीवी मंच के कार्यक्रम में भी एसडीओ मो शब्बीर अहमद शामिल हुए.
अध्यक्षता इसो सिंह ने की. यहां महेंद्र दुबे, देवधारी प्रजापति, जयनारायण प्रसाद, सियाराम चौरसिया, एलडी साहू, रामप्रसाद राम ने ढोल मंजीरा बजा कर होली के गीत गाये. डीपीए में होली मिलन: दिल्ली पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. प्राचार्य एसके शर्मा ने शिक्षकों व बच्चों के साथ होली मनायी.
आइलेक्स, छोटानागपुर एकेडमी, झारखंड पब्लिक स्कूल, संत गार्डेन व श्रीदास इंटरनेशनल में भी छात्रों ने अबीर लगा कर एक दूसरे को होली की बधाई दी. स्वर्ण व्यवसायी संघ: स्वर्ण व्यवसायी संघ के होली मिलन में अध्यक्ष संतोष सोनी, सुमेंद्र सोनी, अनिल पोद्दार, अनिल सोनी, रविशंकर वर्मा, छोटन स्वर्णकार, उदय स्वर्णकार, राजेश सोनी, अनुज सोनी, अमित सोनी सहित कई लोग शामिल हुए. पेंशनर समाज: पेंशनर समाज की ओर से भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर लोगों ने एक दूसरे को रंग-अबीर लगा कर होली की बधाई दी. मौके पर उपेंद्र प्रसाद, राजेंद्र रूखरियार, रत्नेश्वर प्रसाद केसरी, बीके शर्मा, बालेश्वर प्रसाद सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे.
मटका फोड़ने की तैयारी में जुटे युवा
केरेडारी़ केरेडारी प्रखंड का माहौल होली से रंग चुका है. प्रखंड के युवाओं की टोली मटका फोड़ने की तैयारी में लग गये हैं. वहीं गली और टोलों में फागुन के गीत बजने लगे हैं. क्षेत्र के बाजार रंग और पिचकारियों से सज चुके हैं, जहां लोंगों की भीड़ लगी हुई है. कई स्थानों पर स्टॉल लगा कर रंग-गुलाल व पिचकारियों की बिक्री हो रही है. मंगलवार देर रात होलिका दहन किया जायेगा़ गुरुवार को लोग होली खेलेंगे.
भाईचारगी का संदेश देता है होली पर्व
बसंत ऋतु के आते ही राग, संगीत और रंगों का त्योहार होली, खुशियों और भाईचारगी का संदेश देता है. हिंदुओं का यह प्रमुख त्योहार हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस त्योहार के संदर्भ में यूं तो कई पुराणों में कई कथाएं और इतिहास वर्णित हैं. हिंदू धर्म ग्रंथ विष्णु पुराण में वर्णित प्रह्लाद और होलिका की कथा सबसे ज्यादा मान्य और प्रचलित है.
प्रह्लाद और होलिका की कथा
नारद पुराण की कथा के अनुसार श्रीहरि विष्णु के परम भक्त प्रह्लाद का पिता दैत्यराज हिरण्यकश्यप नास्तिक और निरंकुश था. उसने अपने पुत्र से विष्णु भक्ति छोड़ने को कहा, लेकिन अथक प्रयास के बाद भी वह सफल नहीं हो पाया. तदुपरांत हिरण्यकश्यप ने अपने बेटे की भक्ति को देखते हुए उसे मरवा देने का निर्णय लिया, लेकिन यह कोशिश विफल रही. इसके बाद उसने यह कार्य अपनी बहन होलिका को सौंपा.
होलिका को यह वरदान प्राप्त था कि वह कभी जल नहीं सकती. होलिका अपने भाई के कहने पर प्रह्लाद को लेकर जलती चिता पर बैठ गयी. इस आग में प्रह्लाद नहीं जला, लेकिन होलिका जल गयी. तभी से हमलोग होलिका दहन करते हैं. इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत मानते हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel