Advertisement
इंदौरी की गजल से सजेगी महफिल
कोनार महोत्सव. सतरंगी रंगों से सराबोर हुआ शहर, चारों ओर उत्साह कोनार महोत्सव आज से शुरू हो जायेगा. महोत्सव को लेकर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. चौक-चौराहों की सजावट देखते ही बन रही है. प्रशासनिक तौर पर कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. चारों तरफ उत्साह का माहौल है. हजारीबाग […]
कोनार महोत्सव. सतरंगी रंगों से सराबोर हुआ शहर, चारों ओर उत्साह
कोनार महोत्सव आज से शुरू हो जायेगा. महोत्सव को लेकर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. चौक-चौराहों की सजावट देखते ही बन रही है. प्रशासनिक तौर पर कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. चारों तरफ उत्साह का माहौल है.
हजारीबाग : नार महोत्सव का इंतजार खत्म हो गया. महोत्सव को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है. सभी कार्यक्रम स्थलों को सजाया गया है. वहीं प्रशासनिक तैयारी को भी मंगलवार की शाम अंतिम रूप दे दिया गया. बुधवार की सुबह से ही शहर में कार्यक्रमों का दौर शुरू हो जायेगा. सम्मेलन में देश के जानेमाने कवि और गजल गायक जुटेंगे. राहत इंदौरी को सुनने के लिए लोग बेकरार हैं.
इधर, झील, छड़वा डैम, कनहरी पहाड़ व नगवां स्थल पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए साहसिक खेल का आयोजन किया गया है. हास्य कवि सम्मेलन में शामिल होने के लिए देश के जानेवाले कवि भी हजारीबाग पहुंच गये हैं. अतिथियों को विश्वविद्यालय अतिथिशाला में ठहराया गया है. इधर, युवाओं में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर उत्साह चरम पर है.
कार्यशाला की तैयारी पूरी: टाउन हॉल में वर्ल्ड बैंक के सौजन्य से स्वच्छता अभियान का कार्यशाला की तैयारी भी पूरी कर ली गयी है. पेयजल स्वच्छता विभाग ने पूरे जिले का होमवर्क किया है, जिसे यहां प्रस्तुत किया जायेगा. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में 18 मार्च को मेक इन हजारीबाग कार्यक्रम होगा. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, इटीवी के संपादक जगदीश चंद्र, राज्य के बड़े प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी और शहर के गणमान्य लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 19 मार्च को विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में बौद्धिक गोष्ठी जिसका विषय समाज सरकार और संभावना है, पर अखबारों के संपादक अपनी राय रखेंगे. 19 मार्च को कर्जन ग्राउंड स्टेडियम में आयोजन रंगारंग कार्यक्रम में कुमार सानू अपनी आवाज बिखेरेंगे.
डीसी ने की बैठक: डीसी मुकेश कुमार ने मंगलवार को तैयारी समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. स्वागत समिति, स्टेज समिति, भोजन समिति, परिवहन समिति, ट्रैफिक समिति, सुरक्षा समिति एवं सभी समितियों के पदाधिकारियों से तैयारी का जायजा लिया. एसडीओ अनुज प्रसाद ने बताया कि हर समिति ने अंतिम तैयारी की रिपोर्ट उपायुक्त को दी है.
लुभा रहा है शहर के दीवारों की चित्रकारी
शहर के दीवारों को रंग बिरंगे रंगों से रंगने का अभियान जोर-शोर से जारी है. समाहरणालय के मुख्यद्वार के आसपास में स्थानीय कलाकारों ने कलाकृतियों में रंग भरा है. वहीं चौक-चौराहों पर होडिंग व बैनर लगने से महोत्सव का रंग देखते ही बन रहा है.
पर्यटन स्थलों के नाम पर होगी गैलेरी
हजारीबाग. कोनार महोत्सव समारोह स्थल पर हजारीबाग के पर्यटन स्थलों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया. कर्जन ग्राउंड कार्यक्रम स्थल के पैवेलियन का नामकरण कनहरी पहाड़, सिवाने नदी, सलपर्णी, सूर्यकुंड, राजडेरवा, दामोदर नदी, छड़वा और मेगालिथ पैवेलियन के रूप में किया गया है. पैवेलियन में बैठनेवाले लोगों के दिल दिमाग में स्थलों की विशेषता आयेगी.
छह प्रवेश द्वार, सुरक्षा कड़ी
कार्यक्रम को लेकर ऑफिसर्स क्लब की ओर से मुख्य प्रवेशद्वार, पूरब टैक्सी स्टैंड की ओर से तीन प्रवेश द्वार, पश्चिम की ओर से दो प्रवेश द्वार बनाये गये हैं. पांचों प्रवेश द्वार पर सुरक्षा बल व दंडाधिकारी तैनात होंगे.
हर प्रवेश द्वार पर अलग से महिला सुरक्षा बल भी लगाये गये हैं, जबकि हर गैलेरी में भी सुरक्षा बल तैनात होंगे. पूरे शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ की गयी है. मिशन चर्च ग्राउंड में पार्किग स्थल बनाया गया है. हर प्रवेशद्वार पर पास के माध्यम से प्रवेश होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement