Advertisement
मनोज तिवारी, कुमार शानू बिखेरेंगे जलवा
कार्यक्रम. कोनार महोत्सव के मौके पर हजारीबाग में लगेगा बॉलीवुड कलाकारों का जमावड़ा कोनार महोत्सव को लेकर हजारीबाग में उत्साह का माहौल है. 16 मार्च से शुरू होनेवाले इस महोत्सव में देश की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी. आयोजन को लेकर डीसी के निर्देश पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. कार्यक्रम में कलाकार गीत-संगीत का […]
कार्यक्रम. कोनार महोत्सव के मौके पर हजारीबाग में लगेगा बॉलीवुड कलाकारों का जमावड़ा
कोनार महोत्सव को लेकर हजारीबाग में उत्साह का माहौल है. 16 मार्च से शुरू होनेवाले इस महोत्सव में देश की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी. आयोजन को लेकर डीसी के निर्देश पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. कार्यक्रम में कलाकार गीत-संगीत का जलवा बिखेरेंगे.
हजारीबाग : कोनार महोत्सव के माध्यम से हजारीबाग जिले की ब्रांडिंग होगी. महोत्सव के जरिये हजारीबाग को उभारने का प्रयास होगा. महोत्सव में इस जिले में शक्ति और अवसर की तलाश की जायेगी. उक्त बातें डीसी मुकेश कुमार ने गुरुवार को पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि कोनार महोत्सव का शुभारंभ 16 मार्च को होगा, जो 19 मार्च तक चलेगा. महोत्सव में देश के कई सुप्रसिद्ध कलाकार, गायक, कवि, बुद्धिजीवी व उद्योगपति शामिल होंगे.
महोत्सव की तैयारी कर ली गयी है. सांस्कृतिक कार्यक्रम कर्जन ग्राउंड स्टेडियम, कार्यशाला नगर भवन व विभावि के विभिन्न सभागारों में आयोजित किये जायेंगे.
तीन दिन चलेगा उत्सव : डीसी ने बताया कि 16 मार्च को देश के प्रसिद्ध हास्य कवि अशोक चक्रधर कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनका कार्यक्रम विनोबा भावे विश्वविद्यालय में होगा.
कार्यक्रम शाम छह बजे से रात नौ बजे तक चलेगा. हास्य कवि सम्मेलन सह मुशायरा में मशहूर हास्य कवि राहत इंदौरी, अशोक चक्रधर, शमीम बरेलवी, नूसरत अपनी हास्य कविताओं से लोगों को लोटपोट करेंगे. संचालन सर्वेश अस्थाना करेंगे. इसके अलावा स्थानीय कवियों को इस मंच पर अपनी कविता सुनाने के लिये अवसर दिये जायेंगे.
डीसी ने कहा कि 17 मार्च को भोजपुरी सुपर स्टार गायक मनोज तिवारी भोजपुरी गीतों से समां बांधेंगे. लागुरी रॉक बैंड और तपन पटनायक के छऊ नृत्य व पाइका नृत्य भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. इसके अलावा झारखंड की लगभग 10 टीमें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. सभी कार्यक्रम कर्जन ग्राउंड में शाम में आयोजित किये जायेंगे. वहीं 18 मार्च को शिल्पा राव व रंजीत रजवाडा की गजल नाइट होगी. यह कार्यक्रम भी कर्जन ग्राउंड में होगा.
18 मार्च को ही दिन में फैशन शो का आयोजन होगा. खादी ग्रामोद्योग एवं पेंट माई सिटी की ओर से फैशन शो आयोजित किये जायेंगे. 19 मार्च को मशहूर गायक कुमार शानू व एमजे फाइव डांस ग्रुप की ओर से कार्यक्रम पेश किये जायेंगे. एमजे फाइव ग्रुप की ओर से माइकल जैक्शन के डांस प्रस्तुत किये जायेंगे. वहीं ओड़िशा के प्रिंस डांस ग्रुप व स्थानीय कलाकार भी कार्यक्रम पेश करेंगे.
मेकिंग हजारीबाग कार्यक्रम 18 को : 18 मार्च को दिन के 10.30 बजे से 1.30 बजे तक मेकिंग हजारीबाग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. विभावि के विवेकानंद सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, इटीवी के जगदीश चंद्रा, पद्मभूषण अशोक भगत, सीसीएल के सीएमडी, झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, अर्थशास्त्री हरिश्वर दयाल, प्रो रामेश्वर जैसे वक्ता शामिल होंगे. हजारीबाग चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, उद्योगपति, इंडस्ट्रीज सिंगल विंडो के पदाधिकारी भी इसमें हिस्सा लेंगे.
आतिशबाजी से होगा समापन: कोनार महोत्सव का समापन 19 मार्च की रात आतिशबाजी के साथ होगा. डीसी ने कहा कि आतिशबाजी के माध्यम हजारीबाग की जनता अपनी खुशियों का इजहार करेगी. डीसी ने कहा कि झंडा चौक, मटवारी मैदान, झील परिसर में पास का वितरण किया जायेगा.
सोच-शौच पर कार्यशाला 17 को : सोच शौच पर कार्यशाला का आयोजन 17 मार्च को नगर भवन में दिन के 10.30 बजे से होगा. कार्यक्रम में यूनिसेफ के प्रतिनिधि, सभी पंचायत प्रतिनिधि, बीडीओ व राज्य भर के वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे.
गरीब बच्चे उठा सकेंगे पैराग्लाइडिंग का आनंद
कार्यक्रम में लगभग 200 सरकारी स्कूलों के बच्चों को बुलाया जायेगा. इन बच्चों को कैंप में रख कर उन्हें तरह-तरह नयी जानकारियां दी जायेंगी. ऐसे बच्चों के लिए रोमांचक व मनोरंजक गतिविधि की तैयारी की गयी है. इसमें पारा ग्लेडिंग, वाटर स्कूटर, रॉकिंग, बनाना राइड सहित अन्य खेल का आयोजन शामिल हैं. पारा ग्लेडिंग की व्यवस्था नगवां हवाई अड्डा और वाटर स्पोर्ट छड़वा डैम में की गयी है.
लोगों से सहयोग की अपील: डीसी ने कहा कि महोत्सव को सफल बनाने के लिए आमलोगों से सहयोग की अपेक्षा की गयी है. संपन्न व्यक्ति महोत्सव 2016 इ के नाम से अकाउंट पे चेक प्रदान कर सहयोग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोनार महोत्सव से बची राशि रेड क्रॉस सोसाइटी को दी जायेगी.
19 मार्च को बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन
विभावि में बौद्धिक संगोष्ठी समाज, सरकार और संभावना का आयोजन होगा. कार्यक्रम में प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादक (झारखंड) अनुज कुमार सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र, कमलेश्वर रघुवंशी, हरिनारायण सिंह, अमरकांत सहित कई पत्रकार शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement