11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरही में जलापूर्ति ठप, पानी के लिए हाहाकार

बरही : जल स्वच्छता विभाग का बरही जलापूर्ति प्लांट लोगों को नियमित जलापूर्ति में नाकाम है. लगभग तीन माह से इलाके में जलापूर्ति प्रभावित है़ लोगों को पिछले तीन माह में मुश्किल से दस दिन भी पानी नहीं मिला है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. प्रभात खबर प्रतिनिधि ने जलापूर्ति प्लांट का जायजा […]

बरही : जल स्वच्छता विभाग का बरही जलापूर्ति प्लांट लोगों को नियमित जलापूर्ति में नाकाम है. लगभग तीन माह से इलाके में जलापूर्ति प्रभावित है़ लोगों को पिछले तीन माह में मुश्किल से दस दिन भी पानी नहीं मिला है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. प्रभात खबर प्रतिनिधि ने जलापूर्ति प्लांट का जायजा लिया, तो यहां की लचर व्यवस्था सामने आयी. स्थानीय लोगों के अनुसार मार्च में जब यह हाल है, तो भीषण गर्मी के दिनों में और परेशानी होगी.
पंप हाउस में मोटर खराब: इंटेक वेल के पंप हाउस में मौजूद प्राइवेट कर्मी श्री पासवान ने बताया कि पंप हाउस का दस एचपी का मोटर कई माह से खराब है. सैंप के पंप हाउस का इनवर्टर काम नहीं कर रहा है़
इस कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है़ पानी फिल्टर करने के लिए फिटकिरी, ब्लीचिंग पाउडर व चूना उपलब्ध नहीं है़ मैकेनिकल कनीय अभियंता गत छह जनवरी को लाक बुक खोलने आये थ़े उसके बाद से आज तक नहीं आये हैं. टंकी में एक बूंद पानी नहीं: एक लाख गैलन की क्षमतावाले जलापूर्ति प्लांट के पानी टंकी में एक बूंद भी पानी नहीं है. टंकी कई दिनों से खाली है़ इससे परेशानी और बढ़ गयी है.
सैंप में कीचड़ व झाड़ियां: बराकर स्थित फिल्टर प्लांट में पांच सैंप हैं, जो सूखा हुआ है. दो सैंप में बरसाती झाड़ियां उगी हुई है. एक सैंप में काफी मात्रा में कीचड़ जमा हुआ है़ सैंप की साफ-सफाई काफी दिनों से नहीं हुई है़ जल स्नेत में पानी मौजूद: जलापूर्ति प्लांट का बराकर नदी स्थित इंटेकवेल के जलस्नेत में इस समय काफी पानी मौजूद है़
इंटेक वेल से फिल्टर प्लांट तक पानी पहुंचाने और फिल्टर करने के बाद जलापूर्ति टंकी में पानी नहीं पहुंच पा रहा है़ अधिकारियों का पता नहीं: विभाग के सिविल कनीय अभियंता प्रेमनाथ उरांव को फोन लगाने पर नोट रिचेबल का टोन मिलता रहा. कनीय अभियंता मैकेनिकल अनिल कुमार का मोबाइल व सहायक अभियंता का सिम नोट इन सर्विस बताया़ तीनों अधिकारियों का मोबाइल नंबर फिल्टर प्लांट से प्राप्त हुआ था़
राइजिंग पाइप कई जगह क्षतिग्रस्त
पानी टंकी में जिस मुख्य पाइप से पानी पहुंचाया जाता है. वह कई जगहों से फट गया है़ धमना मोड़ के पास, नारायण साव के घर के पास व फूड प्लाजा के पास फटी पाइप के कारण काफी पानी की बरबादी हो रही है.
अधिकारी-कर्मचारी नदारद
जल स्वच्छता विभाग के पानी टंकी कार्यालय व बराकर स्थित फिल्टर प्लांट में एक भी अधिकारी व विभाग के कर्मचारी नहीं पाये गये. फिल्टर प्लांट के मोटर पंप हाउस में ताला लटका हुआ था़ वहीं इंटेकवेल के पंप हाउस में सिर्फ एक प्राइवेट कर्मी मौजूद था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें