हजारीबाग. हजारीबाग-रामगढ़ पथ स्थित मोरांगी चौक के पास ट्रेलर (जेएच-आरजे-19-जीसी 3815) की चपेट में आने से मोरांगी निवासी सुमन नारायण दास-पिता जयकृत नारायण दास की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ट्रेलर छोड़ चालक फरार हो गया. इधर, घटना को लेकर ग्रामीणों व परिजनों ने मोरांगी चौक के पास एनएच-33 को करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया. ग्रामीण स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग कर रहे थे.
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अखिलेश कुमार झा जामस्थल के पास पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. एसपी ने मोरांगी चौक के पास स्पीड ब्रेकर लगाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण वहां से हटे. घटनास्थल पर मुखिया चौधरी प्रसाद साहू, परमेश्वर साव, कौलेश्वर साव, लव नारायण दास व सतीश नारायण दास समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
गांव में मातम: सुमन नारायण दास की मौत पर गांव में मातम का माहौल है. मृतक व्यवसायी गोपाल नारायण दास व पंसस पूनम देवी व अखिलेश नारायण दास का भतीजा था.
मृतक की पांच साल की पुत्री आसी कुमारी और ढाई माह का पुत्र है. बताया जाता है कि आठ अप्रैल से मोरांगी गांव में यज्ञ को लेकर सभी उत्साहित थे. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गांव का होनहार युवक था. हमेशा ही वह सामाजिक कार्यों के प्रति तत्पर रहता था.