Advertisement
गोला के पास से अगवा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, लुटेरे फरार
गोला के पास से ट्रक लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. ट्रक लूट के बाद अपराधियों ने चालक को गोला स्थित जंगल के पास छोड़ दिया था. भागने के दौरान दारू के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दारू : एनएच 100 मार्ग स्थित दारू थाना के नजदीक पुल से दुर्घटनाग्रस्त छड़ […]
गोला के पास से ट्रक लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. ट्रक लूट के बाद अपराधियों ने चालक को गोला स्थित जंगल के पास छोड़ दिया था. भागने के दौरान दारू के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
दारू : एनएच 100 मार्ग स्थित दारू थाना के नजदीक पुल से दुर्घटनाग्रस्त छड़ लदे ट्रक की जांच में लूटकांड़ का खुलासा हुआ. दारू थाना प्रभारी श्रीराम राम ने बताया कि ट्रक (जेएच0एआर/1010) का अपराधियों ने अपहरण किया और चालक किशोर कुमार मिंज को गोला थाना क्षेत्र के घाघरा जंगल में छोड़ दिया. उसके बाद अपराधी ट्रक लेकर बगोदर की ओर भाग रहे थे. इसी दौरान दारू थाना के समीप एक पुल से ट्रक टकरा गया, जिससे गुल्ला टूट गया.इसके बाद अपराधी ट्रक को छोड़ वहां से भाग निकले.
क्या है मामला: जानकारी के अनुसार लोहरदगा निवासी ट्रक चालक किशोर कुमार मिंज दो मार्च को बोकारो के वीणा स्टील ट्रेडर्स से नौ टन छड़ लेकर हटिया रांची के लिए रात करीब 8.30 बजे चला था. रात में कमलापुर तुलसी होटल में उसने खाना खाया.
उसके बाद करीब दो बजे रांची के लिए निकला. इसी बीच करीब चार बजे सुबह गोला थाना क्षेत्र के बरियातू के पास रोड पर डबल ठोकर होने के कारण गाड़ी की गति धीमी हुई, तभी पीछे से एक सफेद बोलेरो गाड़ी ने ओवरटेक कर ट्रक को रोका. इसके बाद दो युवक बोलेरो से उतरे और ट्रक चालक को जबरन बोलेरो में बैठा लिया.
वहीं दो युवक ट्रक लेकर निकल गये, जबकि चालक को बोलेरो से कोरांबे के घाघरा जंगल के पास ले गये और छोड़ दिया. चालक सुबह गोला थाना पहुंचा और घटना की जानकारी दी.
तीन मार्च को गोला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इधर, ट्रक लेकर भाग रहे अपराधी दारू थाना क्षेत्र पहुंचे, जहां दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़ दोनों अपराधी भाग निकले. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. बाद में गाड़ी में मिले कागज में लिखे नंबर पर संपर्क किया गया और वाहन मालिक को घटना की जानकारी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement