Advertisement
टीपीसी ने नाम पर पहुंचा था लेवी लेने, ग्रामीणों पकड़ पुलिस के हवाले किया
विष्णुगढ़ : टीपीसी का सदस्य बता कर ट्रांसमिशन लाइन के ठेकेदार से लेवी की वसूली करने पहुंचे एक आरोपी को ग्रामीणों ने रविवार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये आरोपी का नाम सुरेश रविदास है और वह विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के भलुआ गांव का रहनेवाला है. बताया जाता है कि उसने […]
विष्णुगढ़ : टीपीसी का सदस्य बता कर ट्रांसमिशन लाइन के ठेकेदार से लेवी की वसूली करने पहुंचे एक आरोपी को ग्रामीणों ने रविवार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये आरोपी का नाम सुरेश रविदास है और वह विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के भलुआ गांव का रहनेवाला है.
बताया जाता है कि उसने आंगो थाना क्षेत्र के टुटकी गांव के प्रयाग महतो से पांच लाख रुपये लेवी की मांग की थी. प्रयाग महतो ट्रांसमिशन लाइन के ठेकेदारी का काम करता है. लेवी मांगनेवाला सुरेश खुद को टीपीसी का सदस्य बताकर लेवी के लिए वहां पहुंचा था.
जानकारी के मुताबिक बातचीत के बाद 20 हजार रुपया लेवी की राशि तय की गयी थी. सुरेश ठेकेदार की बाइक भी उठा कर ले गया था.
बाद में तय रकम विष्णुगढ़ हाई स्कूल के पास देने की बात हुई थी. बताया जाता है कि रविवार को प्रयाग महतो अपने साथियों के साथ हाई स्कूल पहुंचा और तय राशि विद्यालय की चाहारदीवारी के समीप रख दी. उसके बाद जैसे ही सुरेश रविदास ने रुपये लेकर भागने की कोशिश की, ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement