17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदियों के बच्चों का नामांकन होगा: डीसी

हजारीबाग : उपायुक्त सुनील कुमार ने गुरुवार को ओपेन जेल सह पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने कैदियों के पढ़ने योग्य बच्चों को अच्छे विद्यालय में नामांकन करवाने का निर्देश अपर समाहर्ता नक्सल को दिया है. अपर समाहर्ता डीएसई से विचार विमर्श कर बच्चों का नामांकन करायेंगे. उन्होंने ओपेन जेल में रह […]

हजारीबाग : उपायुक्त सुनील कुमार ने गुरुवार को ओपेन जेल सह पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने कैदियों के पढ़ने योग्य बच्चों को अच्छे विद्यालय में नामांकन करवाने का निर्देश अपर समाहर्ता नक्सल को दिया है. अपर समाहर्ता डीएसई से विचार विमर्श कर बच्चों का नामांकन करायेंगे.

उन्होंने ओपेन जेल में रह रहे कैदी एवं उनके परिजनों से मुलाकात की और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली. उन्होंने स्वास्थ्य पंजी का निरीक्षण किया. जेल चिकित्सक ने डीसी को बताया कि 30 नवंबर से 18 दिसंबर तक 13 बार कैदियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी है.

इस दौरान डीसी ने जेल अधिकारी को कई निर्देश दिये. वैसे कैदी जो परिवार के साथ रह रहे हैं, उनके लिए अनाज उपलब्ध कराने के लिए एसडीओ को कहा है. सीएस को निर्देश दिया गया कि कैदी एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाये.

डीसी ने ये भी निर्देश दिये

– ओपेन जेल में रोजगार के लिए डेयरी फॉर्म खोलने, खेती के लिए बीज की सुविधा उपलब्ध होगी

– खेल कूद के लिए वॉलीबॉल, कैरम बोड की व्यवस्था होगी

– कैदियों के लिए समाचार पत्र, मैगजिंन व पुस्तकें उपलब्ध होगी

– कैदियों द्वारा किये गये कार्यो का भुगतान बैंक खाता में भेजा जायेगा

– बीओआई को बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें