Advertisement
प्रतिबंधित मांस ले जा रहे दो वाहन जब्त
बरही : बरही डीएसपी सुनील कुमार रजवार के नेतृत्व में रविवार की रात पुलिस ने प्रतिबंधित मांस से लदी एक स्कॉरपियो गाड़ी (जेएच-10एटी-5858) व एक बोलेरो (जेएच-09-एफ-3551) जीटी रोड पर बरही टोल प्लाजा के पास से जब्त किया गया. वहीं सात लोगों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी सुनील कुमार रजवार के अनुसार पुलिस ने गुप्त […]
बरही : बरही डीएसपी सुनील कुमार रजवार के नेतृत्व में रविवार की रात पुलिस ने प्रतिबंधित मांस से लदी एक स्कॉरपियो गाड़ी (जेएच-10एटी-5858) व एक बोलेरो (जेएच-09-एफ-3551) जीटी रोड पर बरही टोल प्लाजा के पास से जब्त किया गया. वहीं सात लोगों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी सुनील कुमार रजवार के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. पुलिस के अनुसार स्कॉरिपयो में 600 किलो, जबकि बोलेरो में 650 किलो मांस थे. बताया जाता है कि प्रतिबंधित मांस को कंबल में लपेट कर गया के शेरघाटी से आसनसोल ले जाया जा रहा था.
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने प्रतिबंधित मांस की तस्करी की बात कबूली है. पकड़े गये लोगों ने यह भी बताया कि जीटी रोड से बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित मांस की तस्करी हो रही है़
इधर, पुलिस की छानबीन जारी है. मामले को लेकर बरही थाने प्राथमिकी दर्ज की गयी है़. पुलिस ने स्कॉरपियो व बोलेरो के मालिकों को भी अभियुक्त बनाया है. डीएसपी सुनील रजवार के अनुसार जब्त मांस को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा़ जांच रिपोर्ट के बाद ही मामला साफ हो पायेगा.
इनकी हुई गिरफ्तारी: मो अमीर उर्फ राजन-पिता मो इस्माइल थाना अमस, मो आबिर-पिता मो जाहिर, मो नौशाद अली-पिता मो रफीक, मो जाबिद-पिता मो नासिर, मो सोनू-पिता मो इजराइल, मो नासिर-पिता मो यूनिस (सभी शेरघाटी) व मो आलमगीर-पिता मो मासूक खुरैशी (गया) शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement