Advertisement
27556 विद्यार्थी परीक्षा में होंगे शामिल
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी हजारीबाग : जिले में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के सफल संचालन को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. हालांकि मंगलवार की परीक्षा माओवादी बंदी के कारण स्थगित कर दी गयी है. परीक्षा को लेकर सामाजिक सुरक्षा कोषांग में सेल सह जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया […]
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी
हजारीबाग : जिले में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के सफल संचालन को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. हालांकि मंगलवार की परीक्षा माओवादी बंदी के कारण स्थगित कर दी गयी है. परीक्षा को लेकर सामाजिक सुरक्षा कोषांग में सेल सह जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद झा को परीक्षा सेल का प्रभारी बनाया गया है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर विद्यार्थी उनसे संपर्क कर सकते हैं.
अनुमंडल पदाधिकारी सदर व बरही, कोषागार पदाधिकारी हजारीबाग, जिला शिक्षा पदाधिकारी सरिता दादेल, नजारत उप-समाहर्ता हजारीबाग को समन्वय बनाने की जिम्मेवारी दी गयी है. परीक्षा सेल की मदद के लिए कनीय अभियंता चंद्रमोहन की भी प्रतिनिुयक्ति की गयी है. वहीं परीक्षा सेल की देखरेख के लिए आठ शिक्षा कर्मियों को लगाया गया है.
शिक्षाकर्मी मो मुजीबुद्दीन, संजय कुमार, इंद्रदेव राम, यमुना कुमार, राजकुमार मेहता, प्रदीप कुमार, जुएल बारला एवं मो मुजाहिद देखरेख के लिए तैनात रहेंगे. बताया जाता है कि परीक्षा सेल सुबह आठ बजे से देर शाम तक काम करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement