Advertisement
देह व्यापार मामले में छह आरोपी को जेल
हजारीबाग : देह व्यापार मामले में पकड़े गये छह आरोपियों को सदर पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. जेल जानेवालों में पश्चिम बंगाल के मेदनापुर लखवाद के राजकुमार पॉल (पिता विश्वजीत पॉल), एगरा की रानी दास (पिता उचिंता दास) हजारीबाग, हुरहुरू बाबा पथ के दीपक राज पासवान पिता स्वर्ण किरण छठ तालाब राजाबंगला रोड, […]
हजारीबाग : देह व्यापार मामले में पकड़े गये छह आरोपियों को सदर पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. जेल जानेवालों में पश्चिम बंगाल के मेदनापुर लखवाद के राजकुमार पॉल (पिता विश्वजीत पॉल), एगरा की रानी दास (पिता उचिंता दास) हजारीबाग, हुरहुरू बाबा पथ के दीपक राज पासवान पिता स्वर्ण किरण छठ तालाब राजाबंगला रोड, लोहसिंघना के विक्रांत कुमार सिंह (पिता जंग बहादुर सिंह),
हुरहुरू पतरातू के सतीश तिवारी (पिता सुधीर तिवारी) एवं चुरचू थाना क्षेत्र के संदीप कुमार हैं. सभी आरोपियों पर देह व्यापार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है. यह मामला सदर थाना कांड संख्या 95/16 में दर्ज है.
सेक्स रैकेट का खुलासा- सदर थाना गली स्थित चंदन सिंह के बने मार्केट में 27 जनवरी को सदर पुलिस ने छापामारी किया. जिसमें देह व्यापार में शामिल एजेंट व अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि हजारीबाग में सेक्स रेकेट कई महीनों से चलाया जा रहा है.
सेक्स रेकेट का एजेंट राजकुमार पॉल- हजारीबाग में बंगाल के एजेंट राजकुमार पॉल सेक्स रेकेट चलाता है. वह मार्खम कॉलेज के निकट किराये के मकान में रहकर देह व्यापार का संचालन करता था.
राजकुमार पॉल और रानी दास दोनों मिल कर हजारीबाग के कई युवकों को इसका शिकार बनाया है. पुलिस के पूछताछ में युवती रानी दास ने बताया कि राज कुमार पॉल ग्राहक खोजता था. अधिक रुपये जो ग्राहक देता था उसके पास बताये गये ठिकानों पर युवतियों को भेजा जाता था. इसके एवज में 2500 रुपये ली जाती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement