Advertisement
स्कूल खुलना विकास का परिचायक
मंडई में मणिपाल मांटेसरी स्कूल का उदघाटन हजारीबाग : मणिपाल मांटेसरी स्कूल का उदघाटन मंडई में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने सोमवार को किया. उन्होंने कहा कि स्कूल खुलना ही क्षेत्र के विकास को दर्शाता है. नन्हें-नन्हें बच्चों का सर्वांगीण विकास करना, अभिभावक की तरह ध्यान देना एवं गुरु की तरह शिक्षा देना स्कूल […]
मंडई में मणिपाल मांटेसरी स्कूल का उदघाटन
हजारीबाग : मणिपाल मांटेसरी स्कूल का उदघाटन मंडई में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने सोमवार को किया. उन्होंने कहा कि स्कूल खुलना ही क्षेत्र के विकास को दर्शाता है. नन्हें-नन्हें बच्चों का सर्वांगीण विकास करना, अभिभावक की तरह ध्यान देना एवं गुरु की तरह शिक्षा देना स्कूल का उद्देश्य होना चाहिये. बच्चे,अभिभावक एवं शिक्षक के बीच संवाद होना भी जरूरी है.
डॉ नीरा यादव ने कहा कि बच्चे गिली मिट्टी के समान होते हैं और शिक्षक कुम्हार की तरह. बच्चों को आप जिस प्रकार की शिक्षा देंगे उनका व्यक्तित्व का निर्माण उसी प्रकार का होगा. उनमें सीखने एवं नयी-नयी बातों की जानकारी प्राप्त करने की जिज्ञासा होती है. शिक्षा बच्चों के भविष्य
को देखते हुए दी जाये. बच्चों मेंनैतिकता की कमी होती जा रही
है. उन्हें आदर्श नागरिक बनाए जाये. बच्चे अपनी परंपरा को भूलते जा रहे हैं,स्कूल में होनेवाले कार्यक्रममें भारतीय संस्कृति की झलक जरूर होनी चाहिये.
स्कूल के निदेशक सुमन कुमार राय ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास करना ही हमारा उद्देश्य है. बच्चों के विकास के लिए अभिभावकों का जुड़ाव भी सुनिश्चित किया जायेगा.
अभिभावकों की अपेक्षा पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास रहेगा. प्रभात कुमार प्रधान ने कहा कि यह स्कूल इस क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा. इस मौके पर कमलेश कुमार राय, महेश राय,संजय यादव, मदरसा गुलशने बगदाद के सचिव मो इरफान उल्लाह, मुखिया गुलाम मोहिउद्दीन, पंसस कृष्णा कुमार गुप्ता, दीपक सिन्हा,अमरदीप यादव, शिवप्रकाश के अलावा काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे. मंच संचालन के के झा ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम अर्थ खंडेलवाल, अरुषी बंसल, शिवम गुप्ता, सनाया कुमारी, अमन पाल, नेविदया कुमार ने प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement