31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन दुर्घटना में पांच लोग घायल

चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित हथिया बाबा मंदिर के पास गुरुवार को अहले सुबह एक स्वीफ्ट डिजायर डीएल1सी/ 2468 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ जिससे उस पर सवार पांच लोग घायल हो गये़ वाहन के पीछे का टायर फट गया, जिससे गाड़ी असंतुलित हो गयी. गाड़ी करीब 30 फीट गड्ढे में पलटते चली गयी़ घटना […]

चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित हथिया बाबा मंदिर के पास गुरुवार को अहले सुबह एक स्वीफ्ट डिजायर डीएल1सी/ 2468 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ जिससे उस पर सवार पांच लोग घायल हो गये़ वाहन के पीछे का टायर फट गया, जिससे गाड़ी असंतुलित हो गयी. गाड़ी करीब 30 फीट गड्ढे में पलटते चली गयी़ घटना में घायल लोग कोलकाता से दिल्ली लौट रहे थ़े

पुलिस ने दिखायी तत्परता : घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी सुरेश राम, अनि अशोक कुमार पुलिस बल के साथ हथिया बाबा के पास पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद गाड़ी के अंदर कराह रहे घायलों को बाहर निकाला जा सका़ घटना में घायल रंजन कुमार 40 वर्ष, अमित ठाकुर 30 वर्ष, गौरव कुमार 38 वर्ष, अमीत कुमार 36 वर्ष नयी दिल्ली को सामुदायिक अस्पताल में इलाज के बाद डॉ योगेंद्र सिंह एवं डॉ धीरज कुमार ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है़

मोबाइल लेकर भागा बात कराने वाला : घटना में घायल लोगों को देख सहयोग करने के बहाने पहुंचा एक अन्य गाड़ी चालक ने एक मोबाइल व दो लैपटॉप लेकर फरार हो गया़ घटना में घायल अमित कुमार किसी तरह अपने मोबाइल फोन को पॉकेट से निकालने का प्रयास कर रहा था़ इसी बीच उक्त व्यक्ति घटनास्थल पर पहुंचा़ उसने अमित के हाथ से मोबाइल लेकर पुलिस को सूचना देने की बात कही़ उसके बाद गाड़ी के अंदर रखे लैपटॉप सहित मोबाइल लेकर फरार हो गया़

बाल-बाल बच्चा जीतेंद्र : घटना की सूचना पाते ही समाजसेवी महेंद्र साव घटनास्थल पर पहुंचे. उनका गाड़ी चालक जीतेंद्र गाड़ी को रोड के किनारे लगा कर घायलों के पास जा रहा था इसी क्रम में एक अज्आत वाहन ने जीतेंद्र को पीछे से धक्का मार दिया़ इससे वह घायल हो गया़ उसका इलाज सामुदायिक अस्पताल में किया जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें