11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतू प्रमुख व रामस्वरूप बने उपप्रमुख

केरेडारी : केरेडारी प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव बुधवार को हुआ. साथ ही प्रखंड के 18 पंसस को शपथ दिलायी गयी. प्रमुख पद के लिए पचड़ा पंसस विमला देवी व बेलतू पंसस नीतू कुमारी ने नामांकन परचा दाखिल किया. मतदान में विमला देवी आठ व नीतू कुमारी को नौ मत मिले. […]

केरेडारी : केरेडारी प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव बुधवार को हुआ. साथ ही प्रखंड के 18 पंसस को शपथ दिलायी गयी. प्रमुख पद के लिए पचड़ा पंसस विमला देवी व बेलतू पंसस नीतू कुमारी ने नामांकन परचा दाखिल किया. मतदान में विमला देवी आठ व नीतू कुमारी को नौ मत मिले.

एक वोट से नीतू ने विमला को हराया. वहीं दूसरे दौर में उपप्रमुख का चुनाव हुआ. उपप्रमुख पद के लिए केरेडारी पंसस किरण देवी, चट्टीबारियातू पंसस सुलेखा देवी व पांडू पंसस रामस्वरूप ओझा ने नामांकन परचा भरा. जिसमें सुलेखा देवी ने अपना नाम वापस ले लिया. चुनाव में रामस्वरूप ओझा ने दो मत से किरण देवी को हराया. रामस्वरूप ओझा को दस व किरण देवी को आठ मत मिले. एसडीओ अनुज कुमार प्रसाद ने प्रमुख, उपप्रमुख व पंसस को पद व गोपनीयता का शपथ दिलायी. मौके पर सीओ राजेश कुमार, गोकुल प्रसाद आदि शामिल थे.

विजय जुलूस निकला

जीत के बाद प्रमुख नीतू देवी व उपप्रमुख रामस्वरूप ओझा ने विजय जुलूस निकाला. डीजे साउंड पर नाचते गाते समर्थक ने गांवों का भ्रमण किया. मौके पर प्रमुख नीतू देवी ने अपनी जीत पर बधाई देते हुए कहा कि मिलजुल कर क्षेत्र का विकास करेंगे. मौके पर भाजपा नेता बालेश्वर कुमार, बसंत सिंह, नागेंद्र सिंह, पंकज कुमार, संजय भारती, बद्री नारायण सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.

ओरिया से शकुंतला बनी उपमुखिया

हजारीबाग. सदर प्रखंड के ओरिया पंचायत से शकुंतला देवी (पति- संजय कुमार यादव) उपमुखिया बनी है. पंचायत के 12 वार्डों में उपमुखिया के लिए तीन लोगों ने नामांकन किया. इसमें रीतेश कुमार को चार, बिरजू साव को दो व शकुंतला देवी को छह वोट मिले. बीडीओ राहुल वर्मा व मुखिया दिलीप पासवान ने संयुक्त रूप से उपमुखिया को प्रमाण पत्र दिया. मौके पर पूर्व मुखिया नंदलाल साव, मुखिया अरुण कुमार यादव, जीतू यादव, रंजीत यादव, सुरेश यादव, विजय कुमार व सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे.

मीना बनी उपमुखिया

हजारीबाग. सदर प्रखंड के बड़ासी पंचायत भवन में मुखिया टुकेश्वरी देवी समेत सभी पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलायी गयी. बीडीओ राहुल वर्मा ने शपथ दिलायी. इसके बाद उपमुखिया का चयन किया गया. जिसमें बड़ासी पंचायत की उपमुखिया मीना उपाध्याय चुनी गयी. मौके पर बड़ासी पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे.

उपमुखिया नरेश बने

हजारीबाग. सदर प्रखंड की सिंघानी पंचायत से नरेश वर्मा उपमुखिया बने. उपमुखिया चुनाव के लिए दो लोगों ने नामांकन किया. जिसमें नरेश वर्मा को छह वोट व पूनम चौधरी को चार वोट मिले. बीडीओ राहुल वर्मा, मुखिया समेत सभी वार्ड सदस्यों को गोपनीयता की शपथ दिलायी.

लक्ष्मण यादव बने उपमुखिया

बरही. कोल्हुआ पंचायत में उपमुखिया पद पर लक्ष्मण यादव निर्वाचित हुए है. उनकी जीत पंचायत की मुखिया प्रियंका देवी के निर्णायक वोट से हुआ़ चुनाव में लक्ष्मण यादव व रामचंद्र पंडित को बराबर सात-सात वोट मिले थे. इस स्थिति में पंचायत चुनाव के प्रावधान के तहत मुखिया को निर्णायक वोट से चुनाव का फैसला हुआ. वहीं दुलमाहा पंचायत के उपमुखिया पद पर जितेंद्र सिंह जीते. उन्हें सबसे अधिक सात वोट मिल़े

निर्विरोध उपमुखिया बने सुनील

इचाक. बरकाकलां पंचायत भवन में नवनिर्वाचित मुखिया व वार्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण बुधवार को कराया गया. आरओ रामगोपाल पांडेय ने प्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता का शपथ दिलायी. साथ ही उपमुखिया का चुनाव हुआ. जिसमें सुनील कुमार तलवार को निर्विरोध उपमुखिया घोषित किया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel