21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जारी रहेगा आंदोलन

चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी, बेहरा डंप के खुलने तक चरही : चरही के तापीन साउथ परियोजना में बहेरा कोल डंप यार्ड निगरानी समिति का अनिश्चितकालीन धरना रविवार को भी जारी रहा. प्रदर्शन डंप अध्यक्ष शिवलाल महतो, उपाध्यक्ष परमेश्वर महतो के नेतृत्व में जारी है. अध्यक्ष शिवलाल महतो ने कहा कि बहेरा डंप कोल […]

चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी, बेहरा डंप के खुलने तक

चरही : चरही के तापीन साउथ परियोजना में बहेरा कोल डंप यार्ड निगरानी समिति का अनिश्चितकालीन धरना रविवार को भी जारी रहा. प्रदर्शन डंप अध्यक्ष शिवलाल महतो, उपाध्यक्ष परमेश्वर महतो के नेतृत्व में जारी है. अध्यक्ष शिवलाल महतो ने कहा कि बहेरा डंप कोल यार्ड 23 वर्षो से चल रहा है.

पिछले दो वर्षो से साजिश के तहत बंद करा दिया गया है. डंप के माध्यम से लगभग 50 गांव के दस हजार मजदूर अपना जीविकोपाजर्न करते हैं. सीसीएल प्रबंधन व प्रशासन को अविलंब डंप को खोलना चाहिए. ताकि बेरोजगार मजदूर व विस्थापितों को रोजगार मिल सके.

10 को चरही महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना : इस क्रम में दस दिसंबर को बहेरा कोल डंप निगरानी समिति के बैनरतले चरही महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. प्रदर्शन तापीन साउथ परियोजना से हजारों की संख्या में लोग रैली के माध्यम से बहेरा, लाल बंगला, चरही घाटो चौक होते हुए महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे. देवकी महतो, सुकर ठाकुर, इंद्रनाथ महतो, बंशी महतो, जयनाथ महतो, लालो मांझी, प्रभु मुमरू, दीपनारायण महतो, अशोक महतो, विजय महतो, टुनटुन महतो ने भी सभा को संबोधित किया. सभी ने कहा कि जब तक प्रबंधन व प्रशासन हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी आंदोलन जारी रहेगी.

डंप बंद होने से भुखमरी : महिला मजदूर सुनीता देवी ने कहा कि डंप से परिवार की रोजी-रोटी चलती थी. अब मेरे परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. यशोदा देवी ने कहा कि मेरे परिवार में पांच सदस्य हैं. सभी डंप से निर्भर थे. सुगनी देवी, मुनवा देवी, सुभाषो देवी, मंगरी देवी, मालो देवी, सबिता देवी ने संयुक्त रूप से कहा कि डंप चालू कराकर रहेंगे.

ये थे शामिल : धरना प्रदर्शन में करमाबेड़ा, फुसरी, कजरी, करीमगंज, पिपरा, संसार चौक, तापीन, बहेरा, चनारो, पारबाद, चीचीकला, वीराखान, कसियाडीह, सरवाहा, दलदलिया, तरवाटांड़, हेंदेगढ़ा, इंदिरा, जरबा, जोराकाठ, सेहदा, आंगो, चुरचू, चीरूबेड़ा, पिपराही, उबरी, कारूखाप, कोवाड़, बंदा, हरहद, नीमाडीह, दासोखाप सहित 50 गांव के लोग पहुंचे. मौके पर नीलकंठ महतो, अनवर हुसैन, बालकुमार महतो, झनकू महतो, बंशी ठाकुर, संतोष राय, मुमतजीर अंसारी, कृष्णा महतो, वेनेदीक मुमरू, नागेश्वर महतो, लालो मांझी, वरूण महतो, सोनिया टुडू, लेपो मांझी, प्रभु मुमरू, समाजसेवी दशरथ महतो, इसान मुमरू, विष्णु महतो, कुलदीप महतो, छोटेलाल किस्कू, कपिला हांसदा, नारायण महतो, बिरसा हांसदा, नागेश्वर महतो, विनोद महतो, राजेंद्र महतो, सोहरी देवी, रिमू महतो, शांति हेंब्रोम, शिव चरण मांझी, अंजली किस्कू, उमा हांसदा, निरसा हांसदा, सुनीता हांसदा, बसंती बेसरा, राजीव सोरेन, दिलीप सोरेन, वीरेंद्र किस्कू, सुखदेव महतो, रमेश सोरेन, विश्वनाथ महतो सहित 456 दंगल के सैकड़ों महिला व पुरुष धरना में शामिल हुए.

सीसीएल महाप्रबंधक ने एसडीओ को पत्र भेजा : सीसीएल चरही के महाप्रबंधक प्रकाश चंद्रा ने सदर एसडीओ राजीव रंजन को पत्र भेजा. इसमें बहेरा डंप खोलने की मांग की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें