बरकट्ठा (हजारीबाग) : गोरहर थाना क्षेत्र के जमुनिया घाटी के समीप हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये. घटना बुधवार की सुबह 11.30 बजे के करीब ग्राम जमुनिया घाटी जीटी रोड पर हुई.
कोलकाता से बिहार जा रही स्कॉरपियो वाहन (डब्लूबी24आर/2417) चालक की गाड़ी पर से नियंत्रण खो देने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. घटना में गाड़ी चालक सुबोध चक्रवर्ती (32 वर्ष) तथा प्रकाश साव (35 वर्ष) पिता स्व राधे साव दोनों साकीन कल्याणी कोलकाता निवासी की मौत मौके पर हो गयी.
जबकि उस पर सवार रेखा साव (38 वर्ष) पति अनिल साव, रुचि साव (17 वर्ष) तथा रानी साव (सात वर्ष) दोनों के पिता अनिल साव तथा रंजू साव (पति पप्पू साव) सभी साकीन बाढ़ बिहार निवासी घायल हो गये. घायलों को बरकट्ठा अस्पताल से डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही गोरहर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. सभी लोग कोलकाता से अपने घर बाढ़ लौट रहे थे.