चरही : हजारीबाग कोयलांचल क्षेत्र के तापीन नॉर्थ में खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. मुख्य अतिथि खान सुरक्षा के निदेशक विजय कुमार व विशिष्ट अतिथि पीओ आरडी सिंह, खान प्रबंधक अशोक कुमार थे. कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से की गयी. खान सुरक्षा के निदेशक विजय कुमार ने कहा कि कामगार खदान में सुरक्षा नियमों का पालन करें.
बिना टोपी व हेलमेट के खदान में प्रवेश नहीं करें. उन्होंने बेहतर काम करने वाले कामगारों को सम्मानित करते हुए खदान का जायजा लिया. मौके पर पीओ आरडी सिंह, खान प्रबंधक अशोक कुमार, केडी सिन्हा, योगेंद महतो आदि उपस्थित थे.