Advertisement
अहिंसा का मार्ग अनुकरणीय है : प्रो एमएल दास
हजारीबाग : संत कोलंबस कॉलेज के सभागार में मंगलवार को महात्मा बुद्ध के जीवन दर्शन पर संगोष्ठी हुई. संयोजक डॉ राजकुमार चौबे ने बुद्ध के करुणा, अहिंसा, समानता के संदेशों को प्रासंगिक बताया. मुख्य अतिथि प्रो एमएल दास ने कहा कि हर स्तर पर पूरे विश्व की ज्वलंत समस्याओं आतंकवाद, नक्सलवाद आदि के निराकरण के […]
हजारीबाग : संत कोलंबस कॉलेज के सभागार में मंगलवार को महात्मा बुद्ध के जीवन दर्शन पर संगोष्ठी हुई. संयोजक डॉ राजकुमार चौबे ने बुद्ध के करुणा, अहिंसा, समानता के संदेशों को प्रासंगिक बताया. मुख्य अतिथि प्रो एमएल दास ने कहा कि हर स्तर पर पूरे विश्व की ज्वलंत समस्याओं आतंकवाद, नक्सलवाद आदि के निराकरण के रूप में बुद्ध के विचार अनुकरणीय हैं.
कार्यक्रम में प्रो रामप्रिय प्रसाद, फारसी विभागाध्यक्ष प्रो सरवर अली, डॉ सविता शीतल, प्रो प्रदीप प्रसाद, डॉ जयप्रकाश रविदास, प्रो अयोध्या सिंह ने भी बुद्ध के विचारों को आलेख के माध्यम से रखा. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सुशील कुमार टोप्पो व संचालन नकुल पांडेय ने किया. शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो एमएल दास,प्राचार्य डॉ सुशील टोप्पो एवं दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ प्रकाश कुमार ने संयुक्त रूप से बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण कर किया.
संस्कृत के विद्यार्थियों ने मंगलाचरण व दर्शन के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मौके पर प्रो इंचार्य डॉ जेआर दास, संदीप कुमार,उपेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार,आशीष कुमार,मिथिलेश दांगी मौजूद थे. यह जानकारी राजकुमार चौबे ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement