Advertisement
नवंबर 2014 की अपेक्षा नवंबर 2015 में अपराध का ग्राफ गिरा
डीआइजी ने मासिक बैठक कर प्रमंडल में हुए कांड व निष्पादन का दिया ब्योरा हजारीबाग : डीआइजी उपेंद्र कुमार ने सोमवार को मासिक बैठक कर प्रमंडल में हुए कांड व निष्पादन का ब्योरा दिया. नवंबर 2015 का अपराध आंकड़ा, अपराधों का उद्भेदन, अपराधियों व नक्सलियों की गिरफ्तारी तथा बरामदगी की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि […]
डीआइजी ने मासिक बैठक कर प्रमंडल में हुए कांड व निष्पादन का दिया ब्योरा
हजारीबाग : डीआइजी उपेंद्र कुमार ने सोमवार को मासिक बैठक कर प्रमंडल में हुए कांड व निष्पादन का ब्योरा दिया.
नवंबर 2015 का अपराध आंकड़ा, अपराधों का उद्भेदन, अपराधियों व नक्सलियों की गिरफ्तारी तथा बरामदगी की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि नवंबर-2014 में पूरे क्षेत्र में घटी घटनाओं की अपेक्षा नवंबर-2015 में कमी आयी है. इसमें अपहरण, शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, रंगदारी, दहेज अधिनियम, अनुसूचित जाति अधिनियम, मोटर दुर्घटना से संबंधित कांडों में काफी कमी आयी है. वर्ष 2014 की अपेक्षा 2015 में कुल 15 कांड कम प्रतिवेदित हुए है. उन्होंने कहा कि नवंबर 2015 में कुल 934 कांड अंकित हुए हैं. जबकि 1024 कांडों का निष्पादन किया गया है. इस प्रकार प्रतिवेदित कांडों की तुलना में करीब नौ प्रतिशत अधिक कांडों का निष्पादन किया गया है.
इसके अलावा पासपोर्ट, सेवा व चरित्र सत्यापन, नक्सल विरोध अभियान, लूट डकैती व अन्य महत्वपूर्ण कांडों में वांछित 96 से अधिक आरोपियों को प्रमंडल की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डकैती व लूट में लूटे गये सामान, नकद रुपये व भारी संख्या में हथियार, गोली, विस्फोट व मादक पदार्थ बरामद किया गया है.
डीआइजी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चार चरणों में शांतिपूर्ण तरीके से कराया गया. उत्तरी छोटानागपुर के सभी जिला उग्रवादियों से प्रभावित है. इसके बावजूद सुरक्षा की रणनीति इस प्रकार तैयार की गयी की सभी क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. पुलिस कर्मियों व पदाधिकारियों के बीच समन्वय भी स्थापित की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement