Advertisement
ग्रामीणों ने विधायक आवास का घेराव किया
तुईयो गांव में हाई स्कूल खोलने की कर रहे हैं मांग बरकट्ठा : तुईयो गांव में उच्च विद्यालय की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विधायक आवास एवं बीइइओ कार्यालय का घेराव किया. भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघुवीर महतो, उत्तीम महतो तथा ग्राशिस अध्यक्ष धर्मेद्र प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ों महिला-पुरुष बरकट्ठा पहुंचे. ग्रामीण बरकट्ठा विधायक जानकी […]
तुईयो गांव में हाई स्कूल खोलने की कर रहे हैं मांग
बरकट्ठा : तुईयो गांव में उच्च विद्यालय की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विधायक आवास एवं बीइइओ कार्यालय का घेराव किया. भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघुवीर महतो, उत्तीम महतो तथा ग्राशिस अध्यक्ष धर्मेद्र प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ों महिला-पुरुष बरकट्ठा पहुंचे. ग्रामीण बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव के आवास का घेराव कर हाई स्कूल की स्थापना तुईयो गांव में ही कराने की मांग की.
ग्रामीणों का आरोप है कि मध्य विद्यालय तुईयो को अपग्रेड कर उच्च विद्यालय बनाने के लिए पूर्व की सूची में नाम दर्ज है़ जिसे साजिश के तहत पंचायत क्षेत्र के बुचई एवं माधोपुर गांव ले जाने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है.
जबकि बीइइओ शैलेंद्र कुमार द्वारा जिला शिक्षा विभाग को तुईयो उच्च विद्यालय को ही अपग्रेड करने की रिपोर्ट भेजी गयी है. विधायक की अनुपस्थिति में ग्रामीणों ने दूरभाष पर उनसे बात की.
ग्रामीणों ने अपनी बातों से उन्हें अवगत कराते हुए निवर्तमान जिप सदस्य चंदन देवी को एक मांग-पत्र सौंपा. मांग-पत्र में प्राधानाध्यापक पोखराज प्रसाद़, सरिता देवी़, दुलारचंद पासवान, रहीम मियां, धानेश्वर राणा समेत सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement