इंगुनियां के तीन लोगों पर मामला दर्ज चौपारण. प्रखंड के ग्राम मचला निवासी दिनेश रविदास (पिता गिरधारी रविदास) के आवेदन पर रविवार को इंगुनिया गांव के तीन लोगों के विरुद्ध हरिजन एक्ट का मामला दर्ज किया गया है़ इसमें अमरजीत सिंह उर्फ सीटन सिंह, विकास सिंह एवं अमीत सिंह को नामजद अारोपी बनाया गया है़ क्या है मामला : दिनेश रविदास द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है कि वे धान काटने गये हुए थे़ जहां पहले से अमरजीत सिंह अपने पास के खेत पर बैठे हुए थे. इसी बीच वे दिनेश के बैला द्वारा फसल बरबाद किये जाने की बात को लेकर दिनेश के साथ मारपीट करने लगे़ वहां तो मामला किसी तरह शांत हो गया़ जब दिनेश धान का बोझा बैलगाड़ी से लेकर अपने घर लौट रहे थे तो उक्त लोग रास्ते में उन्हें रोक कर जाति सूचक शब्द के साथ गाली देते हुये मारपीट करने लगे़ जिससे दिनेश अचेत होकर गिर पड़े़ बाद में उनके भाई राजू रविदास उन्हें उठा कर लाये़ दिनेश ने आवेदन में कहा है कि थाना पुलिस को सूचना देने पर उन्हें उक्त लोगों ने धमकी भी दिया है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़
BREAKING NEWS
Advertisement
इंगुनियां के तीन लोगों पर मामला दर्ज
इंगुनियां के तीन लोगों पर मामला दर्ज चौपारण. प्रखंड के ग्राम मचला निवासी दिनेश रविदास (पिता गिरधारी रविदास) के आवेदन पर रविवार को इंगुनिया गांव के तीन लोगों के विरुद्ध हरिजन एक्ट का मामला दर्ज किया गया है़ इसमें अमरजीत सिंह उर्फ सीटन सिंह, विकास सिंह एवं अमीत सिंह को नामजद अारोपी बनाया गया है़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement