लीड ़ बड़कागांव, केरेडारी व इचाक में मतदान आज सात जिला परिषद, 68 पंचायत समिति और 58 मुखिया का चयन होगा हजारीबाग. पंचायत चुनाव का तृतीय चरण बड़कागांव, इचाक, केरेडारी प्रखंड में पांच दिसंबर को होगा. मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से तीन बजे तक चलेगा. इस चरण में जिले के सात जिला परिषद क्षेत्र, 68 पंचायत समिति क्षेत्र, 58 मुखिया पद , 684 वार्ड सदस्य पद का चुनाव होना है. चुनाव मैदान में 47 जिला परिषद उम्मीदवार, 290 पंचायत समिति सदस्य, 329 मुखिया पद के उम्मीदवार व 1198 वार्ड सदस्य उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस चुनाव प्रक्रिया में बड़कागांव के 46935 पुरुष व 40466 महिला, इचाक में 40367 पुरुष व 35794 महिला, केरेडारी में 30910 पुरुष व 26926 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बड़कागांव प्रखंड में जिला परिषद के तीन, मुखिया 23, पंचायत समिति के 27, वार्ड सदस्य के 974 पद, इचाक प्रखंड में जिला परिषद के दो, मुखिया 19, पंचायत समिति 23 व वार्ड सदस्य के 228, केरेडारी प्रखंड में जिला परिषद के दो, मुखिया 16, पंचायत समिति सदस्य के 18 और वार्ड सदस्य के 182 सदस्य का चुनाव किया जायेगा. सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता : तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होगी. प्रशासन ने इचाक प्रखंड में 33 अति संवेदनशील, 195 संवेदनशील, केरेडारी में 64 अति संवेदनशील, 118 संवेदनशील, बड़कागांव में 162 अति संवेदनशील और 112 संवेदनशील मतदान केंद्र को चिह्नित किया है. बड़कागांव में 274, इचाक 228 और 182 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 124 सेक्टर दंडाधिकारी, 13 जोनल अधिकारी और तीन सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ताकि शांतिपूर्ण मतदान हो सके. शिकायत करें : चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एक विशेष सेल का गठन किया गया है. सेल का दूरभाष नंबर 06546-265233, 264159 है. आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित शिकायत व सूचना इस नियंत्रण कक्ष में दिया जा सकता है. तीनों प्रखंडों में 36 कलस्टर में 36 डॉक्टर व एएनएम प्रतिनियुक्त किये गये हैं. प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल किट उपलब्ध है. इन प्रमाण पत्रों से दें वोट : वोटर के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर भी वोट कर सकते हैं. इसके लिए मतदाता को वैकल्पिक दस्तावेज साथ लाना होगा. इसमें फोटो युक्त मतदाता परची, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, मनरेगा का फोटो युक्त जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा योजना का स्मार्ट कार्ड, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, बैंक या डाकघर का पासबुक, विभिन्न संस्थानों का सेवा पहचान पत्र शामिल है. मुखिया का मत पत्र हल्का गुलाबी : विभिन्न पद के लिए अलग-अलग रंग के मत पत्र हैं. मुखिया का मत पत्र हल्का गुलाबी रंग, जिला परिषद सदस्य का मत पत्र हल्का पीला, पंचायत समिति सदस्य पद का मत पत्र हल्का हरा व वार्ड सदस्य का मत पत्र क्रीम रंग का होगा. रंग के आधार पर ही मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट करेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड ़ बड़कागांव, केरेडारी व इचाक में मतदान आज
लीड ़ बड़कागांव, केरेडारी व इचाक में मतदान आज सात जिला परिषद, 68 पंचायत समिति और 58 मुखिया का चयन होगा हजारीबाग. पंचायत चुनाव का तृतीय चरण बड़कागांव, इचाक, केरेडारी प्रखंड में पांच दिसंबर को होगा. मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से तीन बजे तक चलेगा. इस चरण में जिले के सात जिला परिषद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement