अोके…करंट से महिला की मौत, पुत्र घायलफोटो : 1 मुआवजा राशि देते सीओ2 बिलखते परिजनआक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे तक इटखोरी- चतरा मुख्य मार्ग को जाम किया इटखोरी. बिजली के करंट से नगवां गांव निवासी महरू यादव की 45 वर्षीय पत्नी झलिया देवी की मौत हो गयी, जबकि पुत्र नामधारी यादव (15 साल) घायल हो गया. घटना गुरुवार सुबह पांच बजे की है. आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह छह से नौ बजे तक इटखोरी चतरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सीओ विनोद प्रजापति ने तत्काल 10 हजार रुपया मुआवजा राशि विभाग की ओर से उपलब्ध करायी. उसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. कैसे हुई घटनाजिस स्थान पर घटना घटी वहां 33 हजार तथा 11 हजार वोल्ट लाइन का क्रॉसिंग है. 33 हजार के नीचे लगा गार्ड वायर टूट कर 11 हजार के संपर्क में आ गया, जिससे विद्युत प्रवाहित होने लगी. इसी दौरान झलिया देवी तथा उसका पुत्र शौच के लिए जा रहे थे. तभी करंट की चपेट में आ गये. 11 हजार वोल्ट लाइन की चपेट में आने से झलिया देवी का एक हाथ कटकर अलग हो गया. घायल पुत्र नामधारी यादव का इलाज सीएचसी में किया गया. वह खतरा से बाहर है. बड़ा हादसा हो सकता है बिजली विभाग की लापरवाही के कारण इटखोरी बाजार में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. बाजार से गुजरी 11 हजार वोल्ट लाइन के तार के नीचे गार्ड वायर नहीं लगाया गया है. जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
ओके…करंट से महिला की मौत, पुत्र घायल
अोके…करंट से महिला की मौत, पुत्र घायलफोटो : 1 मुआवजा राशि देते सीओ2 बिलखते परिजनआक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे तक इटखोरी- चतरा मुख्य मार्ग को जाम किया इटखोरी. बिजली के करंट से नगवां गांव निवासी महरू यादव की 45 वर्षीय पत्नी झलिया देवी की मौत हो गयी, जबकि पुत्र नामधारी यादव (15 साल) घायल हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement