Advertisement
बरही में बनेगा मेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
बरही : बरही में मेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना होगी़ इसकी स्थापना भारत सरकार की इस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेड कॉरिडोर योजना के तहत होगी़ इसके लिए बरही में 2500 एकड़ जमीन की आवश्यकता है़ कोनरा स्थित रियाडा की शेष बची हुई 400 एकड़ भूमि के आसपास वांछित जमीन लेने की योजना है़ इसे लेकर परियोजना के […]
बरही : बरही में मेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना होगी़ इसकी स्थापना भारत सरकार की इस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेड कॉरिडोर योजना के तहत होगी़ इसके लिए बरही में 2500 एकड़ जमीन की आवश्यकता है़
कोनरा स्थित रियाडा की शेष बची हुई 400 एकड़ भूमि के आसपास वांछित जमीन लेने की योजना है़ इसे लेकर परियोजना के भारत सरकार के कंसल्टेंट सुगंधा अग्रवाल मंगलवार को बरही पहुंची़ उन्होंने प्रस्तावित भूमि को लेकर बरही अनुमंडल कार्यालय में झारखंड उद्योग विभाग के उद्योग प्रसार पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद, रियाडा के संरक्षक नगीना साव व बरही एसडीओ शब्बीर अहमद के साथ विचार-विमर्श किया़ इसके बाद वे उक्त पदाधिकारियों के साथ प्रस्तावित भू क्षेत्र का निरीक्षण करने गयीं
उन्होंने रियाडा की भूमि से लगे पडरिमा, बसरिया, कारीमाटी सहित आसपास के कई गांवों की भूमि को भी देखा़ भूमि के संबंध में एसडीओ और रियाडा अधिकारियों से जानकारियां लीं प्रस्तावित भू- क्षेत्र में परियोजना के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध होने की बात कही गयी़
जनवरी तक मास्टर प्लान समर्पित करूंगी : सुगंधा
कंसल्टेंट सुगंधा अग्रवाल ने बताया कि परियोजना पर शीघ्र अमल करने की भारत सरकार की योजना है़ मुझे जनवरी तक मास्टर प्लान बना कर भारत सरकार को दे देना है़
बरही बनेगा मेगा इंडस्ट्रियल टाउन : एसडीओ
बरही एसडीओ शब्बीर अहमद ने परियोजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि डेडीकेटेड फ्रेड कॉरिडोर भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है़ यह अमृतसर पंजाब से कोलकाता के बीच सात राज्यों को जोड़ती हुई स्थापित होगी़ इस कड़ी में झारखंड के बरही को चुना गया है़ जीटी रोड, एनएच 31 व एनएच 33 के मिलन स्थल पर होने के कारण बरही का चयन हुआ है़
बरही झारखंड का प्रवेश द्वार है बरही में रियाडा की 400 एकड़ भूमि पहले से मौजूद है़ शेष भूमि की व्यवस्था करने में परेशानी नहीं आयेगी़ अधिकतर बेकार पड़ी भूमि को ही लिया जायेगा़
एक नंबर के खेतिहर भूमि को नहीं लिया जायेगा़ परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण नहीं होगा बल्कि अमरावती मॉडल पर भूमि लीज पर ली जायेगी़ भूमि के मालिक भूस्वामी ही रहेंगे़ चयनित भूमि पर इंडस्ट्रियल टाउन व् इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा़ कई प्रकार के उद्योग-धंधे लगेंगे जिसमें स्थानीय लोंगो को रोजगार भी मिल पायेगा़
इन गांवों की ली जा सकती है भूमि : डेडीकेटेड फ्रेड कॉरिडोर के लिए पडीरमा, बसरिया, कारिमाटी, माधोपुर, शिवपुर अररिया, धुर गढ़ही, केंदुआ, नथुआ मारन व कोनरा की जमीन लेने की योजना है़
मारुति कार का कारखाना भी लगेगा : झारखंड उद्योग विभाग के औद्योगिक प्रसार पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि रियाडा की भूमि में 80 एकड़ भूमि मारुति कंपनी को पहले ही दे दी गयी है़ मारुति कंपनी कारखाना लगा कर कार का निर्माण करेगी़ 30 एकड़ जमीन एचपीसीएल को देने की बात हो रही है़ प्रस्तावित इस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेड कॉरिडोर में पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, यूपी, झारखंड व वेस्ट बंगाल शामिल है़ अभी तक केवल उत्तराखंड, झारखंड के बरही व वेस्ट बंगाल के रघुनाथपुर में भूमि मिल पायी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement