11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिवसीय गोपाष्टमी मेला आज से

पांच दिवसीय गोपाष्टमी मेला आज से कोडरमा. झुमरीतिलैया स्थित गोशाला मैदान में 19 नवंबर से 23 नवंबर तक पांच दिवसीय गोपाष्टमी मेला को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को शाम चार बजे मेला का उदघाटन होगा. 65वें गोपाष्टमी मेला के उदघाटन को लेकर सांसद डॉ रवींद्र राय व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा […]

पांच दिवसीय गोपाष्टमी मेला आज से कोडरमा. झुमरीतिलैया स्थित गोशाला मैदान में 19 नवंबर से 23 नवंबर तक पांच दिवसीय गोपाष्टमी मेला को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को शाम चार बजे मेला का उदघाटन होगा. 65वें गोपाष्टमी मेला के उदघाटन को लेकर सांसद डॉ रवींद्र राय व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव के उपस्थित रहने की उम्मीद है. गुरुवार को ही शाम 6.30 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम होगा. वहीं 20 नवंबर को चित्रकला प्रतियोगिता व विज्ञान प्रदर्शनी होगी. इसी दिन शाम सात बजे हांस्य कवि सम्मेलन होगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध कवि व कवियित्री अपनी प्रस्तुति देंगे. 21 नवंबर को जिलास्तरीय अंतर विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता, 22 नवंबर को जिलास्तरीय अंतर विद्यालय भाषण प्रतियोगिता व शाम 6 बजे हास्य नाटिका प्रतियोगिता होगी. 23 नवंबर को कोलकाता की कलाकार मंडली द्वारा धार्मिक नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया है. इस वर्ष मेले का विशेष आकर्षण डिजनी लैड, झूले , डायनासोर, ब्रेक डांस, मौत का कुआं, जादूगर आदि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें