19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह पंचायतों में सबसे कम काम बारीसाखी पंचायत में हुआ

छह पंचायतों में सबसे कम काम बारीसाखी पंचायत में हुआ पंचायत वाॅचफोटो- गिद्धौर 1 में अधूरा पंचायत भवन, 2 में यदुनंदन यादव, 3 में गणेश साव, 4 में चोवा यादव, 5 में दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रत्याशी देवकी देवी, 6 में मुखिया मीना देवीप्रतिनिधि, गिद्धौर गिद्धौर की बारीसाखी पंचायत का पांच वर्ष में भी […]

छह पंचायतों में सबसे कम काम बारीसाखी पंचायत में हुआ पंचायत वाॅचफोटो- गिद्धौर 1 में अधूरा पंचायत भवन, 2 में यदुनंदन यादव, 3 में गणेश साव, 4 में चोवा यादव, 5 में दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रत्याशी देवकी देवी, 6 में मुखिया मीना देवीप्रतिनिधि, गिद्धौर गिद्धौर की बारीसाखी पंचायत का पांच वर्ष में भी समुचित विकास नहीं हुआ़ प्रखंड की छह पंचायतों की तुलना में सबसे कम काम इसी पंचायत में हुआ़ यहां पंचायत भवन भी अभी तक नहीं बना है. मुखिया व पंचायत सचिव के बीच विवाद का खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ा है़ पंचायत में मनरेगा के तहत कुछ काम हुआ, लेकिन गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन नहीं होने से स्थिति जस की तस है़ सड़क, आहर व तालाब के निर्माण में अनियमितता बरती गयी है़ रूपीन गांव के यदुनंदन यादव ने कहा कि पांच वर्षों में कमजोर मुखिया का खामियाजा पंचायत वासियों को भुगतना पड़ा है़ सरकारी योजनाएं पंचायत में कम आयीं. इसके लिए सीधे तौर पर मुखिया जिम्मेवार है़ं बारीसाखी के गणेश साव ने कहा कि सीमित संसाधन में मुखिया ने कुछ करने का प्रयास किया है़ पेक्सा के अर्जुन राणा ने कहा कि अन्य पंचायतों की अपेक्षा बारीसाखी पंचायत के लोग ठगे गये़ वहीं नयाखाप गांव के चोवा यादव ने कहा कि मुखिया ने नयाखाप-रूपीन रोड बनाकर सराहनीय काम किया है़योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिला : देवकी पिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रहने वाली देवकी देवी ने मुखिया पर पंचायत का काम सही तरीके से नहीं करने का आरोप लगाया़ उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास व वृद्धा पेंशन का लाभ पंचायत के कम लोगों को ही मिल पाया़ यह मुखिया की विफलता है़क्या कहती हैं मुखियापंचायत की मुखिया मीना देवी ने कहा कि अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में 150 लोगों को वृद्धा पेंशन का लाभ दिलाया है़ साथ ही बीआरजीएफ व 13वें वित्तआयोग की राशि से कई गांवों में स्ट्रीट लाइट लगायी गयी़ कई गांवों मेें पुल-पुलिया का निर्माण कराया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें