Advertisement
15 से एलइडी बल्ब बांटेगा बिजली विभाग
हजारीबाग : बिजली विभाग उपभोक्ताओं को 10 एलइडी लाइट अनुदानित मूल्य पर देगा. यह एलइडी लाइट उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिजली बिल से राहत दिलायेगी. एक बल्ब जलाने से जितनी बिजली की खपत होती है उतने ही बिजली बिल पर 10 एलइडी लाइट जला सकते हैं. हजारीबाग जिले में यह योजना 15 नवंबर से शुरू […]
हजारीबाग : बिजली विभाग उपभोक्ताओं को 10 एलइडी लाइट अनुदानित मूल्य पर देगा. यह एलइडी लाइट उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिजली बिल से राहत दिलायेगी. एक बल्ब जलाने से जितनी बिजली की खपत होती है उतने ही बिजली बिल पर 10 एलइडी लाइट जला सकते हैं.
हजारीबाग जिले में यह योजना 15 नवंबर से शुरू होगी. मार्च 2016 से ग्रामीण क्षेत्रो में भी बिजली विभाग अनुदानित मूल्य पर एलइडी बल्ब उपलब्ध करायेगा. प्रथम चरण में इस बल्ब का वितरण हजारीबाग, रांची, देवघर और जमशेदपुर में शुरू करने की योजना है.
क्या है योजना : केंद्र सरकार की यह योजना डोमेस्टिक एफिसिएंसी लाइटिंग प्रोग्राम एनर्जी एफिसिएंसी लिमिटेड द्वारा संचालित होगी. इस योजना के माध्यम से शहरी बिजली उपभोक्ताओं को अनुदानित मूल्य पर अधिकतम 10 एलइडी लाइट दिया जायेगा. 200 रुपये का एलइडी बल्ब बिजली विभाग 100 रुपये में उपभोक्ताओं को उपलब्ध करायेगा. वैसे उपभोक्ताओं को भी एलइडी बल्ब दिया जायेगा जिनका कनेक्शन डीएसटू श्रेणी (मीटर लगानेवाले) में आता है. एक एलइडी की क्षमता नौ वाट की होगी.
35836 डीएस-दो के उपभोक्ता : जिले में 35 हजार 836 डीएस-दो श्रेणी के बिजली उपभोक्ता हैं. हजारीबाग शहर में 23 हजार 90,बरही में 4076, चौपारण 3055 और हजारीबाग ग्रामीण क्षेत्र में 5615 बिजली उपभोक्ता हैं.
विभाग किस्त पर भी देगा एलइडी : सीएनआर बोर्ड के अधीक्षण अभियंता ऋषि नंदन कुमार व हजारीबाग अधीक्षक अभियंता सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि वैसे उपभोक्ता जो एक साथ 10 एलइडी बल्ब नहीं खरीद सकते हैं, उन्हें किस्त में भी यह बल्ब दिया जायेगा. उपभोक्ता को एक साथ सात बल्ब लेना होगा. तीन बल्ब किस्त पर दियाजायेगा. बल्ब की कीमत बिजली बिल के साथ जुड़ कर आयेगा. जिसका एक महीने में प्रति बल्ब 10 रुपये देय होगा.
कहां से प्राप्त कर सकते हैं एलइडी बल्ब : विभाग एलइडी बल्ब की जागरूकता के लिए कई जगहों पर शिविर लगा कर वितरण करेगा. इसके बाद यह स्थायी रूप से विद्युत प्रमंडल कार्यालय में उपलब्ध होगा. उपभोक्ता को कंज्यूमर नंबर बता कर एलइडी बल्ब बुक करा सकेंगे. दो दिन के बाद उन्हें डिलेवरी कर दी जायेगी.
तीन साल की गारंटी रहेगी : एलइडी बल्ब खरीदनेवाले उपभोक्ता को तीन साल की गारंटी भी दी जायेगी. खराब होने पर दूसरा बल्ब कंपनी की ओर से दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement