19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ फैशन शो भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित

लीड ़ फैशन शो भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारितहजारीबाग फैशन वीक के ऑडिशन में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लियाप्रतियोगिता में फाइनलिस्ट का चयन 1हैज3 में-ऑडिशन में भाग लेते प्रतिभागी. हजारीबाग. तरंग ग्रुप, क्रॉप्स एंड बॉबस पार्लर स्पा, टैटू स्टुडियो तथा डांस पैराडाइज के संयुक्त तत्वावधान में सौंदर्य सह गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता का […]

लीड ़ फैशन शो भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारितहजारीबाग फैशन वीक के ऑडिशन में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लियाप्रतियोगिता में फाइनलिस्ट का चयन 1हैज3 में-ऑडिशन में भाग लेते प्रतिभागी. हजारीबाग. तरंग ग्रुप, क्रॉप्स एंड बॉबस पार्लर स्पा, टैटू स्टुडियो तथा डांस पैराडाइज के संयुक्त तत्वावधान में सौंदर्य सह गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता का ऑडिशन रविवार को हुआ. ऑडिशन में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. निर्णायक के रूप में दामिनी गुप्ता एवं श्वेता शामिल थी. दामिनी गुप्ता ने कहा कि अकेले इस तरह के सामाजिक कार्य को करना संभव नहीं है. हजारीबाग के सभी गणमान्य लोगों से विशेष सहयोग की अपील है. पारंपरिक भारतीय परिधान को बढ़ावा देने के साथ ही अनाथ एवं एड्स पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए उनकी जरूरतों का सामान उपलब्ध कराना है. फैशन शो भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की अवधारणा पर आधारित होगा. गायन प्रतियोगिता में अंकित कुमार, सुशांत कुमार, ओंकार, कृति प्रभा, कनिष्क प्रधान, धवन जैन, शाश्वत जैन, राहुल राज, उज्ज्वल राज, नृत्य प्रतियोगिता में सलौनी, माही, शिल्पी, अभिषेक, अनिविशा, दिव्यांशी, आकाशदीप, भानु शंकर, अमन पाल, सक्षम अग्रवाल, अर्थ खंडेलवाल, दयानंद प्रेमी, दीक्षा पांडेय, सुरीति सहाय एवं मॉडलिंग प्रतियोगिता में आस्था सिंह, आस्था श्रीवास्तव, सुप्रिया, श्रृंजिया, तमन्ना, मुस्कान, सीमा, वंशिका, जूही, परि, एंजल, श्रेया, श्रुति, नैनसी, अनिष्का, आकांक्षा, आर्या एवं गुनगुन केसरी का चयन फाइनल प्रतियोगिता के लिए हुआ. इसे सफल बनाने में संयोजक अमित गुप्ता, दामिनी गुप्ता, सुनील सोनी, काजी सैयद, आराफात हसन, मोनी जैन, पवन कुमार, गौरव, मनोज कुमार, तन्नु प्रिया, रिसवी, वंदना, सतीश गिरजा, मंजू सोनी, राजू होर्रा, बबलू होर्रा, नाजीर अंसारी, मुकेश चोपड़ा, शेखर सुमन, सुदीप अग्रवाल, विशाल सोनी, नारायण, दीपक गुप्ता, मोहन राणा, हिटलर साही, प्रवीण श्रीवास्तव, जेपी जैन का विशेष योगदान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें