30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की दो जर्जर सड़क बनेगी

हजारीबाग : शहर के दो जर्जर सड़कों का निर्माण चार माह के अंदर होगा. यह जानकारी पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता ओपी यादव ने दी. दोनों सड़कों पर पांच करोड़, 64 लाख, 96 हजार रुपये खर्च होंगे. बनने वाली सड़क: पहली सड़क पैकेज हेमिल्टन स्कूल चौक ग्वालटोली से न्यू बस स्टैंड से हुरहुरू पथ भाया फॉरेस्ट […]

हजारीबाग : शहर के दो जर्जर सड़कों का निर्माण चार माह के अंदर होगा. यह जानकारी पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता ओपी यादव ने दी. दोनों सड़कों पर पांच करोड़, 64 लाख, 96 हजार रुपये खर्च होंगे.
बनने वाली सड़क: पहली सड़क पैकेज हेमिल्टन स्कूल चौक ग्वालटोली से न्यू बस स्टैंड से हुरहुरू पथ भाया फॉरेस्ट कॉलोनी, पंडितजी रोड, रामनारायण यादव पथ, रवींद्र पथ संत जोसेफ स्कूल का सड़क बनेगी. इस सड़क के निर्माण पर तीन करोड़, छह लाख, 58 हजार रुपये खर्च होंगे.
दूसरी सड़क पैकेज जैन पेट्रोल पंप से संत जेवियर स्कूल एनएच 100 भाया संत मेरी चर्च, सुरेश कॉलोनी चौक, इलेक्ट्रीसीटी ऑफिस, संत रॉबर्ट गर्ल्स हाई स्कूल, राष्ट्रीय उच्च पथ, कार्यालय पीडब्ल्यूडी, आइबी पीडब्ल्यूडी ऑफिस चौक से हुरहुरू दुर्गा मंदिर चौक, भाया कार्मल स्कूल चौक निर्माण व जीर्णोद्धार होगा. इसमें दो करोड़, 58 लाख, 36 हजार रुपया खर्च होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें