27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड-फ्लैग… जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगितिा संपन्न

लीड-फ्लैग… जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगितिा संपन्न हेडिंग- राज्यस्तर के लिए 51 प्रतिभागी चयनितलोगों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ी है: कुलपति29 हैज 3 में मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र के साथ चयनित प्रतिभागी.हजारीबाग. दो दिवसीय जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता गुरुवार को संत रॉबर्ट उवि सिंदूर में संपन्न हुई. मुख्य अतिथि विभावि के […]

लीड-फ्लैग… जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगितिा संपन्न हेडिंग- राज्यस्तर के लिए 51 प्रतिभागी चयनितलोगों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ी है: कुलपति29 हैज 3 में मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र के साथ चयनित प्रतिभागी.हजारीबाग. दो दिवसीय जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता गुरुवार को संत रॉबर्ट उवि सिंदूर में संपन्न हुई. मुख्य अतिथि विभावि के कुलपति प्रो गुरदीप सिंह थे. मौके पर कुलपति ने कहा कि विज्ञान टेक्नोलॉजी बढ़ा है. लोगों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ी है. बच्चों में वैज्ञानिक चेतना को प्रोत्साहित करना है. विज्ञान के क्षेत्र में पूरा राष्ट्र बढ़ रहा है. जिले भर से 683 स्कूल के विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक सोच को मॉडल के माध्यम से दिखाया. डीइओ सरिता दादेल ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में जिले के विद्यार्थी बेहतर काम कर रहे हैं. मौके पर 51 बाल वैज्ञानिकों का चयन राज्यस्तर पर हुआ. नवंबर 2015 में ये बाल वैज्ञानिक रांची में भाग लेंगे. चयनित सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम सिंह,अरमान अहमद, बीआरपी,सीआरपी में ओमप्रकाश, मधुसूदन सिंह, प्रवींद्र कुमार, अजय नारायण दास, बिहारी बालिका उवि के शिक्षक जीतेंद्र कुमार ने अहम भूमिका निभायी.चयनित प्रतिभागी: अंजलि कुमारी, सुमन कुमारी,अनिवाश कुमार, रंजीत कुमार, छोटेलाल बेदिया, सिकंदर कुमार, निक्की कुमारी, रिशु कुमार साव, संजय कुमार, नंदकिशोर महतो, विक्रम कुमार, सिधू शर्मा, कुणाल कुमार, आयुष कुमार, सुशील कुमार, तन्नु कुमारी, नीतू राणा, खुशबू कुमारी, प्रताप कुमार, जीतेंद्र कुमार, दामोदर पासवान, आनंद कुमार, सनिका कुमारी, सुरेंद्र पासवान, नीलेश, निखिल, परासर, निशा, समृद्धि राज, नुपूर, कुसुम, शिवानी, आबिका रियाज, अभिनव, तिरुपति कुमार, मेघा, अंकिता, कृति, शैलेश, अभिषेक, सुमित, आकांक्षा साव, रक्षित पांडेय, मिथिलेश सोरेन, इमरान अंसारी, सुबोध, जया लक्ष्मी, पंकज, शाहिद रजा, विवेक, मुराद अंसारी व नगमा परवीन का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें