19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 लाख का सामान बेचा, गिरफ्तार हुआ

हजारीबाग : 14 लाख रुपये के एमएस विलेट (रॉ मेटेरियल) को ट्रक चालक सह मालिक ने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचा कर रास्ते में ही बेच दिया. इस मामले में सदर थाना पुलिस हजारीबाग और गिरिडीह पुलिस की संयुक्त टीम ने ट्रक चालक सह मालिक धर्मेद्र दुबे को ग्वालटोली मुहल्ला से गिरफ्तार किया. आरोपी केरेडारी […]

हजारीबाग : 14 लाख रुपये के एमएस विलेट (रॉ मेटेरियल) को ट्रक चालक सह मालिक ने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचा कर रास्ते में ही बेच दिया.

इस मामले में सदर थाना पुलिस हजारीबाग और गिरिडीह पुलिस की संयुक्त टीम ने ट्रक चालक सह मालिक धर्मेद्र दुबे को ग्वालटोली मुहल्ला से गिरफ्तार किया. आरोपी केरेडारी थाना क्षेत्र के रामखेलावन का पुत्र है. इस संबंध में जमशेदपुर गोलमुरी थाना में कांड अंकित है.

क्या है मामला

एमएस विलेट (लोहा का रॉ-मेटेरियल) जमशेदपुर के सरायकेला गोलमुरी थाना क्षेत्र के कांडरा में स्थित आधुनिक एलाज व पावर लिमिटेड का है. लोहा ले जाने के लिए मां भद्रकाली एसोसिएट ट्रांसपोर्ट ने ट्रक (जेएच11ए/7954) ने बुक किया था. ट्रक पर 40 टन एमएस विलेट था. लोहा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर नगर स्थित राणा स्टील इंडिया लिमिटेड मेरठ रोड पहुंचाना था.

आधुनिक एलाज व पावर लिमिटेड के एकाउंट मैनेजर संदीप गोयल ने बताया कि जब मुजफ्फरपुर नगर फैक्टरी में सामान नहीं पहुंचा तो चालक के मोबाइल पर फोन किया गया. चालक ने बताया कि ट्रक का टायर फट गया है. इसलिए पहुंचने में विलंब होगा. ट्रक 27 मार्च को जमशेदपुर से उत्तर प्रदेश के लिए चली थी. 10 दिन बाद चालक का मोबाइल बंद पाया गया.

मैनेजर ने राणा स्टील फैक्टरी में पता किया तो एमएस विलेट नहीं पहुंचने की बात कही. ट्रांसपोर्टर और आधुनिक एलाज ने चालक के मोबाइल नंबर और ट्रक के नंबर की जांच की गयी तो मोबाइल नंबर व ट्रक नंबर फरजी पाया. ट्रक नंबर गिरिडीह जिला के डुमरी थाना क्षेत्र के एक मोटरसाइकिल का नंबर निकला.

इधर चालक ने मोबाइल सिम को भी बंद कर दूसरे सिम का उपयोग कर रहा था. उपयोग किये गये मोबाइल का लोकेशन चार दिन से झंडा चौक बता रहा था. थाना प्रभारी दिनेश सिंह तथा गिरिडीह सदर पुलिस ने छापामारी कर झंडा चौक से चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को जमशेदपुर पुलिस को सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें