हजारीबाग : एक युवती ने यौन शोषण करने का आरोप अपने प्रेमी पर लगाया है. पीड़ित युवती चतरा जिला के किशुनपुर की रहनेवाली है. वह हजारीबाग में एक संस्था में काम करती है. आरोपी युवक लातेहार बालूमाथ का जयप्रकाश गंझू है.
क्या है मामला : आरोपी युवक 2010 में अन्नदा कॉलेज में पढ़ाई करता था. इसी बीच आरोपी को युवती से प्रेम हो गया. दोनों ने 2012 में रजरप्पा में विवाह कर रहने लगे. आरोपी युवक 21 मई को दूसरी लड़की से विवाह रचाने जा रहा है.
जब वह प्रेमी के घर गयी तो उसकी पिटाई कर उसे भगा दिया. इस संबंध में युवती ने सदर महिला थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में प्रेमी युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.