टाटीझरिया : पंचायत चुनाव नामांकन के तीसरे दिन टाटीझरिया प्रखंड में आठ प्रत्याशियों ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया. साथ ही 25 प्रत्याशियों ने वार्ड सदस्य के लिए नामांकन किया. निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ हीरा कुमार ने मुखिया पद का नामांकन किया.
डहरभंगा के रफीक अंसारी, भराजो से लखन कुमार, राजेश प्रसाद, उत्तम कुमार पाठक, धानेश्वर पासवान,संदीप कुमार, डुमर पंचायत से बबलू पासवान, झरपो से उर्मिला देवी ने नामांकन किया. वार्ड सदस्य का नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मोनी कुमार ने किया. इसमें खैरा पंचायत से मुन्नी देवी,शोभा देवी, झरपो सुमित्रा देवी, राधिका कुमारी, भराजो से गौतम विश्वकर्मा, राजू कुमार, बासुदेव प्रसाद, इंदुआ देवी, जितनी देवी, टाटीझरिया से निर्मला सिन्हा, अजीत कुमार दास, गीता देवी, श्वेता कुमारी,अंजनी टुडू, डहरभंगा से नगमा खातून, धर्मपुर से हेमंती देवी, अनिल कुमार सिंह, अलका देवी, अभिजीत कुमार सिंह, बेड़म से सुरेंद्र यादव, मुनिया देवी, वसंती देवी ने वार्ड सदस्य का नामांकन किया.