पांच वर्षों में नहीं बदली जांगी पंचायत की तसवीर पंचायत वाचसिमरिया 1 में जर्जर सड़क.सिमरिया 2 में तारकेश्वर गंझू.सिमरिया 3 में खीरू यादव.सिमरिया 4 संजय यादव.सिमरिया 5 में रंजीत यादव.सिमरिया 6 में टिकुली बिरहोर.सिमरिया 7 में दूसरे स्थान पर रहे वाले केशव गंझू.सिमरिया 8 में मुखिया तुलसी गंझू.सिमरिया़ प्रखंड के जांगी पंचायत में शिक्षा, सड़क, सिंचाई, बिजली, बेरोजगारी जैसे कई समस्याएं आज भी जस की तस है़ पांच वर्षों में पंचायत का समुचित विकास नहीं हुआ है़ वर्ष 2010 में ग्रामीणों को चुनाव के बाद उम्मीद जगी थी कि पंचायत का विकास होगा़ लेकिन कोई बदलाव नहीं आया़ सिंचाई का साधान नहीं होने के कारण यहां के किसान बारिश पर आश्रित हैं. बारिश नहीं होने के कारण इस बार धान की फसल पूरी तरह मर गयी है.क्या कहते हैं मतदाता: देल्हों के तारकेश्वर गंझू ने कहा कि 2010 के पंचायत चुनाव में लोगों को आस जगी थी कि पंचायत का विकास होगा़ लेकिन आज तक नाली, सड़क, किसानों के लिए सिंचाई के साधन और वृद्धा पेंशन योजना का लाभ लोगों को नहीं मिला पाया़ चौराही के खीरू यादव ने कहा कि मुखिया के द्वारा सड़क नहीं बनाया गया़ जिससे लोगों को बरसात के दिनों में काफी परेशानी होती है़ किसानों के लिए कूप, तालाब, डैम का निर्माण नहीं कराया गया है़ चौराही के संजय यादव ने कहा कि पंचायत में शिक्षा का स्तर यथावत है़ इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है़ चलकी के रंजीत यादव के अनुसार मुखिया द्वारा पंचायत में मुख्यमंत्री योजना से पीसीसी पथ, चबूतरा, पुलिया, कूप, तालाब आदि का निर्माण कराया गया है़ कोरी के टिकुली बिरहोर ने कहा कि सरकार द्वारा दी गयी योजनाओं को मुखिया द्वारा धरातल पर उतारा गया़ मुखिया बिरहोरों के लिए हमेशा सुख दुख में साथ दिया़दूसरे स्थान पर रहे मुखिया प्रत्याशीदूसरे स्थान पर रहे मुखिया प्रत्याशी केशव गंझू ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में मुखिया द्वारा पंचायत का कोई विकास नहीं किया गया़ मुखिया अपने स्वार्थ साधने वाला काम किये है़ मुखिया पर बिचौलिया हावी रहे. क्या कहते हैं मुखियामुखिया तुलसी गंझू ने कहा कि पांच वर्षों में मनरेगा से कई पीसीसी पथ, मिट्टी मोरम पथ, कूप, तालाब, इंदिरा आवास, सोलर लाइट लगाकर पंचायत का विकास किया़ इसके अलावा पंचायत में कई चबूतरा का निर्माण कराया गया़
Advertisement
पांच वर्षों में नहीं बदली जांगी पंचायत की तसवीर
पांच वर्षों में नहीं बदली जांगी पंचायत की तसवीर पंचायत वाचसिमरिया 1 में जर्जर सड़क.सिमरिया 2 में तारकेश्वर गंझू.सिमरिया 3 में खीरू यादव.सिमरिया 4 संजय यादव.सिमरिया 5 में रंजीत यादव.सिमरिया 6 में टिकुली बिरहोर.सिमरिया 7 में दूसरे स्थान पर रहे वाले केशव गंझू.सिमरिया 8 में मुखिया तुलसी गंझू.सिमरिया़ प्रखंड के जांगी पंचायत में शिक्षा, सड़क, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement