11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाम चार बजे बंद हो गयी शहर की दुकानें

शाम चार बजे बंद हो गयी शहर की दुकानेंहजारीबागछड़वा मैदान घटना की खबर मिलने के बाद शहर में तरह-तरह की अफवाह फैल गयी. हालांकि शांति कायम रही. शाम चार बजे के बाद शहर की अधिकांश दुकानें बंद हो गयी. मेन रोड, गुरुगोविंद सिंह रोड, नवाबगंज रोड, पगमिल रोड, बंशीलाल चौक समेत हर रोड पर सन्नाटा […]

शाम चार बजे बंद हो गयी शहर की दुकानेंहजारीबागछड़वा मैदान घटना की खबर मिलने के बाद शहर में तरह-तरह की अफवाह फैल गयी. हालांकि शांति कायम रही. शाम चार बजे के बाद शहर की अधिकांश दुकानें बंद हो गयी. मेन रोड, गुरुगोविंद सिंह रोड, नवाबगंज रोड, पगमिल रोड, बंशीलाल चौक समेत हर रोड पर सन्नाटा पसर गया. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरे इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी है. शहर के लोग अमन-चैन कैसे बहाल हो, इसे लेकर अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं. सदर थाना में शांति समिति की बैठक शहर में अमन-चैन कायम करने को लेकर पुलिस-प्रशासन और दोनों समुदाय के लोग सदर थाना में उपस्थित हुए. प्रशासन ने शांति समिति की बैठक की. हर मुहल्ले में शांति बहाल रखने की बात कही गयी. कहीं कोई अप्रिय घटना होने पर तत्काल वरीय अधिकारियों को सूचना देने की बात कही गयी़ अफवाह को रोकने के लिए लोगों को अपने स्तर से प्रयास करने को कहा गया. समितियों ने शांत रहने की अपील कीसर्वधर्म समभाव समिति के लोगों ने भी भाईचारा बनाने की अपील की है. सागर भक्ति संगम, विभिन्न व्यवसायिक संगठनों ने अपील की है कि हजारीबाग की तरक्की व राज्य की उन्नति के लिए सब लोग मिल कर शांति बहाल करें. व्यवसायी विजय केसरी ने कहा कि भाईचारा की गांठ को मिल-जुल कर मजबूत करने की जरूरत है. भारत की विविधता में एकता ही हमारी पूंजी है. अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. हर इलाके में शांति-व्यवस्था कायम है.मुकेश कुमारडीसी, हजारीबागएसपी अखिलेश झा ने कहा कि जिले भर में पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है. हर जगह सुरक्षा के इंतजाम हैं. शहर के लोग शांति बहाल करने में सहयोग करें.अखिलेश झाएसपी, हजारीबाग

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel