कटकमसांडी : कटकमसांडी प्रखंड की डांटो पंचायत के पंचायत सेवक शिवकुमार प्रसाद और उसके सहयोगी महेंद्र यादव को सोमवार को निगरानी की टीम ने 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा. पंचायत सेवक ने पंचायत भवन के ठेकेदार श्यामसुंदर सिंह से रिश्वत मांगी थी.
क्या है मामला : नवनिर्मित डांटो पंचायत भवन का हैंडओवर लेने के लिए पंचायत सेवक शिव कुमार प्रसाद ने ठेकेदार श्याम सुंदर सिंह से 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी. 20 हजार रुपये में सौदा तय हुआ. इसकी शिकायत संवेदक ने निगरानी कोषांग में की.
डीएसपी प्राण रंजन ने मामले को जांच सही पाये जाने पर टीम गठित की. सोमवार को गठित निगरानी टीम ने पंचायत सेवक और उसके सहयोगी को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. टीम में इंस्पेक्टर इंदु भूषण ओझा, कलामुउद्दीन खान, सीपी नारायण एवं सशस्त्र पुलिस बल साथ शामिल थे. पंचायत सेवक शिव कुमार प्रसाद रामगढ़ जिले के हेसालौंग गिद्दी का रहनेवाला है. जबकि महेंद्र यादव डांटोखुर्द गांव का रहनेवाला है.
