हजारीबाग : दुर्गा पूजा में शहरी क्षेत्र की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यातायात व्यवस्था दुरुस्त की गयी है. वाहनों के आने-जाने के लिए रूट चार्ट जारी किया गया है. कई जगहों पर नो इंट्री व पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.कहां-कहां रहेगी नो इंट्री : शहर में आवागमन सुचारू रूप से हो इसके लिये जिला पुलिस प्रशासन ने पांच स्थानों पर नो इंट्री रखी है.
नो इंट्री में चार पहिया वाहनों का प्रवेश मना रहेगा. सदर अस्पताल,पंचमंदिर चौक, कालीबाड़ी, कांग्रेस मोड़ एवं पैगोड़ा चौक के पास नो इंट्री रहेगी.कहां-कहां की गयी है पार्किंग की व्यवस्था : वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गयी है. कुआं चौक, जादो बाबू चौक के निकट, बीके जायसवाल के घर के पास, नाला कालीबाड़ी चौक, बैंक ऑफ बड़ोदा, मीठा तालाब, कांग्रेस ऑफिस,कांग्रेस ऑफिस चौक, सदर अस्पताल ओकनी रोड, कल्लू चौक, इंद्रपुरी चौक, हुंडई शो रूम के पास पार्किंग बनायी गयी है.
मार्ग में परिवर्तन : दुर्गा पूजा में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शहर के विभिन्न मार्गों में परिवर्तन किया गया है. जिला परिषद चौक से कोर्रा चौक जानेवाले वाहन देवांगना चौक, नीलांबर-पीतांबर चौक से वापस लौटेंगे. यह मार्ग वन-वे रहेगा. विष्णुगढ़ से आनेवाली गाड़ियाें का कोर्रा से मटवारी रोड में प्रवेश निषेध रहेगा. ये गाड़ियां देवांगना चौके से कॉलेज मोड़ होकर जायेगी.
सीसीआर टीम रहेगी : दुर्गा पूजा में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीसीआर पुलिस टीम भी ट्रैफिक पुलिस को मदद करेगी. यह बात यातायात प्रभारी कृष्ण देव सिंह ने कही है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त रहे इसे लेकर 30 अतिरिक्त जिला पुलिस बल को लगाया गया है. पूर्व से पांच पुलिस पदाधिकारी, 12 हवलदार, 27 जिला बल एवं 10 गृह रक्षा वाहिनी के बल तैनात होंगे.