बचपन प्ले स्कूल में दुर्गा पूजा पर कई कार्यक्रम बच्चों ने प्रस्तुत की महिसासुर वध की झांकी 17कोडपी 6बचपन प्ले स्कूल में बना रावण.17कोडपी 8बचपन प्ले स्कूल में मां दुर्गा का रूप धरे बच्चे.17कोडपी10 विक्रमशिला विद्यापीठ में कार्यक्रम के दौरान बच्चे.17कोडपी 14किडजी में कार्यक्रम के दौरान बच्चे.17कोडपी16कार्यक्रम के दौरान बच्चे व शिक्षिका.विभिन्न स्कूलों में आयोजित हुए कार्यक्रमप्रतिनिधि, कोडरमा बचपन प्ले स्कूल में दुर्गा पूजा के मौके पर शनिवार को कई कार्यक्रम हुए़ दुर्गा मां द्वारा शेर पर सवार होकर महिसासुर के वध की झांकी प्रस्तुत की गयी. जिया दुग्गड़ दुर्गा मां, स्पर्श आनंद महिसासुर व ओजस शेर की झांकी प्रस्तुत की़ वहीं तानिया, स्पर्श आनंद, प्रत्यूष व मयंक ने भक्तिगीत प्रस्तुत किया़ आंचल प्रिया, संस्कृति, अनुश्री, हर्षित, आदित्य, अनिमेश, श्रेष्ठ शर्मा, रूवीर राज एवं तन्मय जैन ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया़ नन्हे हर्षित ने राम व लक्ष्य जैन ने लक्ष्मण की वेशभूषा में रावणवध की झांकी प्रस्तुत की़ प्राचार्या अल्पना तिवारी ने बच्चों को विजयदशमी के महत्व को बतलाया. मौके पर विद्यालय के निदेशक अरूण मिश्रा, शिक्षिका रश्मि, एवली वर्णवाल, प्रीति जगनानी, मारिया मंडल, स्टीफन सिंह, सुचित कुमार और विनीत चौधरी आदि थे़ विक्रमशिला विद्यापीठ में डांडिया व भजनविक्रमशिला विद्यापीठ चाराडीह में भी नवरात्र पर कई कार्यक्रम हुए़ कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मां की आरती से की. इस मौके पर बच्चों ने डांडिया, भजन व नृत्य पेश कर मन मोह लिया. नर्सरी के बच्चों ने गणेश, कार्तिक व माता के विभिन्न रूपों की झांकी प्रस्तुत की. निदेशक निशांत कुमार ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की. वहीं मडुआटांड़ स्थित शारदा हाई स्कूल एंड किंडर गार्टन स्कूल में भी कार्यक्रम हुआ़ मुख्य अतिथि शंभुशरण शर्मा थे. बच्चों ने नृत्य व संगीत प्रस्तुत किया. मौके पर प्रधानाचार्या बबीता पांडेय भी थे़ किड्जी के बच्चों ने मोहा मनविशुनपुर रोड स्थित किड्जी प्ले स्कूल में डांडिया हुआ़ इसमें अनिका, सातविक, पलक व मानसी ग्रुप ने शानदार प्रदर्शन किया. मौके पर प्रधानाचार्या ब्यूटी सिंह, शिक्षिका बबीता सिंह, रीमपा सिंह, नरगिस के अलावा आदि मौजूद थे. वहीं देवी मंडप रोड स्थित लील चैंप्स स्कूल में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. बच्चों ने राम, लक्ष्मण,सीता, हनुमान आदि की झांकी प्रस्तुत की़ निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि रावण दहन हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है. डीपीएस किड्स में डांडिया व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. डांडिया में आयुष प्रथम व किटु द्वितीय रहे़ फैंसी ड्रेस में रिया प्रथम व शशांक द्वितीय रहे़ निदेशक संतोष सिंह ने विजेताओं का पुरस्कृत किया. मौके पर प्राचार्य जेएस सिंह भी थे़
BREAKING NEWS
Advertisement
बचपन प्ले स्कूल में दुर्गा पूजा पर कई कार्यक्रम
बचपन प्ले स्कूल में दुर्गा पूजा पर कई कार्यक्रम बच्चों ने प्रस्तुत की महिसासुर वध की झांकी 17कोडपी 6बचपन प्ले स्कूल में बना रावण.17कोडपी 8बचपन प्ले स्कूल में मां दुर्गा का रूप धरे बच्चे.17कोडपी10 विक्रमशिला विद्यापीठ में कार्यक्रम के दौरान बच्चे.17कोडपी 14किडजी में कार्यक्रम के दौरान बच्चे.17कोडपी16कार्यक्रम के दौरान बच्चे व शिक्षिका.विभिन्न स्कूलों में आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement