केरेडारी : थाना क्षेत्र के सलगा गांव के पीडीएस दुकानदार कुंवर प्रसाद के दुकान में गुरुवार को सदर एसडीओ ने छापामारी की. दुकान में छापामारी के दौरान सितंबर माह का आवंटित चावल नहीं बांटने के कारण दुकान में चावल स्टॉक अधिक पाया. कुल 209 बोरा चावल बरामद किया.
एसडीओ अनुज प्रसाद ने दुकानदार को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने बताया कि जो भी दुकानदार राशन का उठाव करते हैं उसे दो-तीन दिन के अंदर बांटना है. छापामारी के दौरान केरेडारी बीडीओ राजेश कुमार साहू, सीओ राजेश कुमार समेत थाना प्रभारी व पुलिस बल शामिल थे.