हजारीबाग. विभावि में केंद्रीय पुस्तकालय के लिए पुस्तक खरीदने के पहले सिंडिकेट से प्रस्ताव पारित कराना होगा. यह निर्णय बुधवार को सिंडिकेट की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने की. बैठक में विभावि अंतर्गत अनुबंध पर काम करनेवाले चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के मानदेय में पांच वर्ष सेवाकाल पूर्ण करने पर एक हजार रुपये मानदेय बढ़ोतरी करने का निर्णय सिंडिकेट ने लिया है.
साथ ही स्व वित्त पोषित पाठ्यक्रमों में काम करनेवाले अनुबंध कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी करने व भद्रकाली कॉलेज इटखोरी में साइंस विभाग खोलने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए कॉलेज से प्रस्ताव मांगा गया है. संस्कृत कॉलेज के आधारभूत संरचना से संबंधित प्रस्ताव को राज्य सरकार में भेजने का निर्णय हुआ है. सिंडिकेट की बैठक में पूर्व में हुए सिंडिकेट बैठक वित्त समिति, क्रय विक्रय समिति, संबंधन समिति व पद सृजन समिति के निर्णयों को संपुष्ट किया गया. बैठक में प्रति कुलपति प्रो एमपी सिन्हा, कुलसचिव डॉ एसके सिन्हा समेत सिंडिकेट सदस्य उपस्थित थे.