– शांति सेना का सदस्य था लालू प्रधान
– अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
गुमला (पालकोट) : पालकोट थाना स्थित उमड़ा गांव निवासी लालू प्रधान को अहले सुबह अज्ञात अपराधियों ने तीन गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि वह शांति सेना का सदस्य था. पुलिस ने मृतक का शव तेतर मोड़ के पास से बरामद किया है.
इस संबंध में एसपी राकेश बंसल ने कहा कि आपसी रंजिंश के कारण हत्या की गयी होगी. हालांकि पुलिस अनुसंधान कर रही है. बताया जाता है कि वह वर्ष 2006 से ही माओवादी के टारगेट में था. वह शांति सेना के भादो सिंह (मृत) के गांव गुड़मा में रहता था. सुबह में वह साइकिल से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान यह घटना घटी. स्कूल जाने वाले बच्चों ने शव को देखा.
तब वे लोग मृतक के बड़े भाई को खबर की. मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मृतक के खिलाफ पूर्व में पालकोट थाना में दो मामला दर्ज था. घटना की सूचना पर डीएसपी दीपक कुमार व पालकोट के थाना प्रभारी पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है.