25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…विधायक मद की राशि का बड़ा हस्सिा खर्च नहीं हुआ

अोके…विधायक मद की राशि का बड़ा हिस्सा खर्च नहीं हुआहेडलाइन…फाइलोंं तक ही सीमित हैं कई योजनाएंहजारीबाग. हजारीबाग जिले के चार विधायकों के विधायक मद की राशि समय पर खर्च नहीं हुई. वित्तीय वर्ष 2014-15 में तीन करोड़ राशि की योजनाओं को विधायक शुरू नहीं करा पा रहे हैं. कई विधायक के पास राशि खर्च करने […]

अोके…विधायक मद की राशि का बड़ा हिस्सा खर्च नहीं हुआहेडलाइन…फाइलोंं तक ही सीमित हैं कई योजनाएंहजारीबाग. हजारीबाग जिले के चार विधायकों के विधायक मद की राशि समय पर खर्च नहीं हुई. वित्तीय वर्ष 2014-15 में तीन करोड़ राशि की योजनाओं को विधायक शुरू नहीं करा पा रहे हैं. कई विधायक के पास राशि खर्च करने की योजना तक नहीं है. कई विधायक ने योजना प्रस्तावित कर डीआरडीए को दे दिया है. वहां फाइलों में ही योजना पड़ी हुई है. विधायकों से स्वीकृत योजनाओं का प्राक्कलन तक नहीं बना है. कई योजनाओं का काम तक शुरू नहीं हुआ है. बड़कागांव विधायक निर्मला देवी ने अभी तक एक योजना भी स्वीकृत करके डीआरडीए को नहीं भेजा है. बरही विधायक मनोज यादव के मद की दो करोड़ 49 लाख राशि पड़ी हुई है. सदर विधायक मनीष जायसवाल के एक करोड़ 67 लाख का प्रस्तावित योजना सिर्फ फाइलों तक है. मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने राशि के अनुरूप योजना प्रस्तावित कर दिया है. लेकिन स्वीकृत योजनाओं पर काम तक शुरू नहीं हुआ है. बरकट्ठा विधायक जानकी यादव का विधायक मद की राशि शत- प्रतिशत खर्च हुई है. विधायक मद की योजनाएं लंबित हैं. जबकि सभी विधायकों का वित्तीय वर्ष 2015-16 में तीन-तीन करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हो गयी है. महालेखाकार द्वारा डीसी विपत्र ट्रेजरी को मिलते ही राशि स्वीकृत हो जायेगी. जबकि विधायकों के पास पिछले वर्ष का राशि ही अभी तक बची हुई है. बड़कागांव विधायक निर्मला देवी- वर्ष 2014-15 विधायक मद व मुख्यमंत्री विकास योजना का कुल तीन करोड़ रुपया मिला है. अभी तक विधायक ने एक भी योजना स्वीकृत कर नहीं भेजा है. प्रस्तावित योजना भी नहीं भेजा गयी है. बरही विधायक मनोज यादव- वर्ष 2014-15 के तीन करोड़ रुपये में से मात्र 51 लाख रुपये की योजना स्वीकृत करके दी गयी है. दो करोड़ 49 लाख रुपये पड़ा हुआ है. विधायक योजना स्वीकृत करने में राशि का उल्लेख नहीं करते हैं. विभाग द्वारा प्राक्कलन बनने के बाद योजना में राशि जुटता है. विधायक ने बरही प्रखंड में 37.39 लाख, पदमा में 8.94 लाख, चौपारण में 4.92 लाख स्वीकृत किया है. चंदवारा में कोई राशि स्वीकृत नहीं की गयी है. मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल- वर्ष 2014-15 का एक करोड़ 48 लाख रुपये हजारीबाग जिला में मंगाया है. इसमें से विष्णुगढ़ प्रखंड में 91 लाख, टाटीझरिया में 20 लाख, डाडी में 11.53 लाख, चुरचू में 11.9 लाख, दारू में 4.15 लाख स्वीकृत किया है. शेष बची राशि की योजना प्रस्तावित किया गया है. इन योजनाओं का प्राक्कलन नहीं बना है. योजना स्वीकृत नहीं हुई है.सदर विधायक मनीष जायसवाल- वित्तीय वर्ष 2014-15 में तीन करोड़ राशि में एक करोड़ 33 लाख की योजना स्वीकृत हुई है. शेष राशि की भी योजना प्रस्तावित की गयी है. इसमें हजारीबाग झील में एलइडी लाइट लगाने के लिए 53.11 लाख रुपये, कटकमसांडी में 56.26 लाख, सदर में 24 लाख का योजना स्वीकृत होकर काम हो रहा है. जबकि सदर विधायक द्वारा प्रस्तावित नगर पर्षद क्षेत्र के लिए 32 वार्डों में 85.30 लाख, कटकमदाग में 35 लाख, दारू प्रखंड में दस लाख, शहर के मटवारी गांधी मैदान सौंदर्यीकरण के लिए 52 लाख, शहर के खिरगांव तेलीटोला में सामुदायिक भवन के लिए पांच लाख, कटकमसांडी में सोती निर्माण के पुल निर्माण के लिए 3.50 लाख और कटकमसांडी के लिए 18 लाख, विनोबा भावे, केबी महिला कॉलेज और विकलांग विद्यालय के लिए एंबुलेंस देने समेत सभी योजनाएं सिर्फ फाइलों में ही पड़ी हुई है. इन योजनाओं का प्राक्कलन तक नहीं बना है. बरकट्ठा विधायक जानकी यादव- वर्ष 2014-15 का तीन करोड़ राशि की योजना स्वीकृत हो गयी है. इसमें 94.5 लाख जयनगर और दो करोड़ दो लाख बरकट्ठा-चलकुसा, दारू, टाटीझरिया और इचाक प्रखंड में योजनाओं पर खर्च कर रहे हैं. एनआरइपी से सभी योजनाएं संचालित हो रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें