हजारीबाग : हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष पद अन्य पिछड़ी जाति महिला के लिए आरक्षित हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. वर्तमान में जिप अध्यक्ष का पद पिछड़ी जाति अन्य के लिए आरक्षित था. इस बार यह सीट महिला कोटे में चला गया है. उपाध्यक्ष पद अनारक्षित होगा. इसमें किसी भी जाति के महिला-पुरुष जिप सदस्य उपाध्यक्ष बन सकते हैं. हजारीबाग जिले में 32 जिला परिषद सीट है.
पिछड़ी जाति महिला जिला परिषद अध्यक्ष पद आरक्षित है. इसमें 11 सीट पिछड़ी जाति महिलाओं के लिए आरक्षित है. इन सीटों पर पिछड़ी जाति की महिला उम्मीदवार ही चुनाव जीत कर आयेंगी. इसके अलावा जिले के 13 जिप सदस्य सीट से भी पिछड़ी जाति की महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ सकती है. यह सभी 13 सीट अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग के अधीन है. यहां पर अति पिछड़ा वर्ग की महिला चुनाव लड़ सकती है. इस तरह 32 में से 24 सीट से अति पिछड़ा महिला वर्ग चुनाव लड़ कर अध्यक्ष पद के दावेदार बन सकती हैं. जिला परिषद उम्मीदवार का मापदंड : उम्र सीमा 21 वर्ष. जिप सदस्य सीट क्षेत्र के मतदाता सूची में उम्मीदवार का नाम होना चाहिए.
सरकारी नौकरी करनेवाला उम्मीदवार नहीं बन सकता है. आरोप सिद्ध होनेवाले सरकारी अधिकारी व कर्मचारी भी चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. लाइसेंसधारी ठेकेदार चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. वह ठेकेदार का कार्य क्षेत्र पंचायत स्तर पर रहा हो. पिछले पंचायत चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा ब्लैक लिस्टेट उम्मीदवार भी चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.